चित्तौड़गढ़. जिले में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को चित्तौड़गढ़ जिले की 4 पंचायत समितियों की 105 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. इसे लेकर मंगलवार को मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए हैं.
जानकारी के अनुसार जिले में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को जिले की चार पंचायत समितियों में मतदान करवाने के लिए मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए है.
पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को जिले की चित्तौड़गढ़, कपासन, राशमी और भूपालसागर में सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान होगा. इसके लिए मंगलवार को शहीद मेजर नटवरसिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. बाद में यहां से सभी दलों को अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया.
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सरितासिंह, उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ तेजस्वी राणा ने मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देते हुए कहा कि सभी मतदान दलों को दूसरे चरण के मतदान में शांतिप्रिय और निर्भीक तरीके से मतदान संपन्न कराएं. प्रथम चरण में कुछ स्थानों पर हुए हंगामे के बाद इस बार चुनावों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है.