ETV Bharat / state

सरकार बाजरे की एमएसपी पर सब्सिडी देने को तैयार, लेकिन गहलोत ने 4 साल में एक दाना भी नहीं खरीदा- पीपी चौधरी

भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के दूसरे चरण के दौरान चित्तौड़गढ़ में पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी (PP Chaudhary Targets Gehlot Government) ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. साथ ही मोदी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया.

बाजरे की एमएसपी पर सब्सिडी
बाजरे की एमएसपी पर सब्सिडी
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 11:32 PM IST

पीपी चौधरी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

चित्तौड़गढ़. भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के दूसरे चरण में (BJP Jan Aakrosh Yatra) शनिवार को कपासन विधानसभा क्षेत्र के शनि महाराज मंदिर में जनसभा आयोजित की गई. जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी ने अशोक गहलोत सरकार में कानून व्यवस्था को खेल बताया. साथ ही किसानों और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी राज्य सरकार को घेरा.

उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल में प्रदेश में 7000 हत्याएं हुई हैं. जबकि 27000 महिलाएं उत्पीड़न का शिकार हुई. कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से कई प्रकार की योजनाएं चलाईं. इनमें किसान सम्मान निधि योजना भी शामिल है. विभिन्न जिंसों के भाव बढ़ाए गए. इसी के तहत बाजरा खरीद पर केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही थी. लेकिन अशोक गहलोत सरकार ने बीते 4 साल में एमएसपी पर एक दाना तक नहीं खरीदा.

पढ़ें. गजेंद्र सिंह शेखावत का हमला...कहा- पीने का पानी देने के लिए गहलोत सरकार पर पैसे नहीं, भ्रष्टाचार के लिए मोबाइल जैसी रेवड़ियां बांटी जा रही हैं

नतीजतन किसान 1400 रुपए के दाम पर बाजरा बेचने को मजबूर (PP Chaudhary Targets Gehlot Government) है. जबकि हरियाणा में एमएसपी पर 2300 रुपए प्रति क्विंटल खरीदारी की जा रही है. उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि युवा लोगों को बरगलाया जा रहा है. जबकि सरकार की ओर से उनके रोजगार के लिए कई योजनाएं लांच की गई, इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया. इसी की बदौलत लाखों लोगों को रोजगार मिला.

जब पूरी दुनिया में कोरोना महामारी फैली हुई थी तब भारत में सबसे पहले 6 महीने में दो वैक्सीन तैयार किए. यह मोदी सरकार की उपलब्धि नहीं है तो और क्या है? इसके साथ ही चौधरी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं को गिनाया. इससे पूर्व चौधरी ने शनि महाराज मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और तेल चढ़ाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी रहे जबकि अध्यक्षता स्थानीय विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने की. इस दौरान सांसद सीपी जोशी, पूर्व सांसद और मंत्री श्री चंद कृपलानी, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल भी मौजूद रहे.

पीपी चौधरी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

चित्तौड़गढ़. भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के दूसरे चरण में (BJP Jan Aakrosh Yatra) शनिवार को कपासन विधानसभा क्षेत्र के शनि महाराज मंदिर में जनसभा आयोजित की गई. जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी ने अशोक गहलोत सरकार में कानून व्यवस्था को खेल बताया. साथ ही किसानों और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी राज्य सरकार को घेरा.

उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल में प्रदेश में 7000 हत्याएं हुई हैं. जबकि 27000 महिलाएं उत्पीड़न का शिकार हुई. कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से कई प्रकार की योजनाएं चलाईं. इनमें किसान सम्मान निधि योजना भी शामिल है. विभिन्न जिंसों के भाव बढ़ाए गए. इसी के तहत बाजरा खरीद पर केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही थी. लेकिन अशोक गहलोत सरकार ने बीते 4 साल में एमएसपी पर एक दाना तक नहीं खरीदा.

पढ़ें. गजेंद्र सिंह शेखावत का हमला...कहा- पीने का पानी देने के लिए गहलोत सरकार पर पैसे नहीं, भ्रष्टाचार के लिए मोबाइल जैसी रेवड़ियां बांटी जा रही हैं

नतीजतन किसान 1400 रुपए के दाम पर बाजरा बेचने को मजबूर (PP Chaudhary Targets Gehlot Government) है. जबकि हरियाणा में एमएसपी पर 2300 रुपए प्रति क्विंटल खरीदारी की जा रही है. उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि युवा लोगों को बरगलाया जा रहा है. जबकि सरकार की ओर से उनके रोजगार के लिए कई योजनाएं लांच की गई, इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया. इसी की बदौलत लाखों लोगों को रोजगार मिला.

जब पूरी दुनिया में कोरोना महामारी फैली हुई थी तब भारत में सबसे पहले 6 महीने में दो वैक्सीन तैयार किए. यह मोदी सरकार की उपलब्धि नहीं है तो और क्या है? इसके साथ ही चौधरी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं को गिनाया. इससे पूर्व चौधरी ने शनि महाराज मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और तेल चढ़ाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी रहे जबकि अध्यक्षता स्थानीय विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने की. इस दौरान सांसद सीपी जोशी, पूर्व सांसद और मंत्री श्री चंद कृपलानी, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.