चित्तौड़गढ़. जिले के बेगूं तहसील के सामरिया वन क्षेत्र के रावड़दा में शनिवार को एक नर पैंथर मृत (panther found dead in Chittorgarh) मिला है. पैंथर के शव का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सकों की टीम ने किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर पैंथर की मौत के कारणों का खुलासा होगा. पैंथर मौत की यह एक माह में दूसरी घटना है.
सामरिया वन क्षेत्र के रावडदा में शनिवार को ग्रामीणों ने मृत पैंथर देखा था. इसकी सूचना पर बेगूं उपखण्ड के ग्राम उथेंन कला वनखंड सामरिया-रावड़दा में वन विभाग की टीम पहुंची, जहां मृत पैंथर दिखाई दिया. उपखंड स्तरीय वन्य जीव संरक्षण कमेटी के अध्यक्ष व उपखण्ड अधिकारी कपासन मुकेश कुमार मीणा, सहायक वन संरक्षक रावतभाटा राजेंद्र गुप्ता और बेगूं रेंजर नारायणसिंह कछावा मौके पर पहुंचे.
पढ़ें: डूंगरपुर: सवगढ़ में पहाड़ियों के बीच मृत मिला 4 साल का नर पैंथर, दो पैंथर के बीच संघर्ष का अंदेशा
वन विभाग की टीम ने मौका निरीक्षण किया. इसमें सामने आया कि मौके पर वयस्क नर पैंथर था, जिसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया. पैंथर के सभी अंग सुरक्षित पाए गए. पैंथर के शव को रेंज कार्यालय बेगूं में लाया गया. उप वन संरक्षक सुगना राम जाट के निर्देशन में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया. प्रथम दृष्टया कृषि क्षेत्र की सुरक्षा के लिए बनाए गए कंटीले तार की बाड़ में उलझने से सांस की नली का पंक्चर होना मौत का मुख्य कारण माना जा रहा है.
पढ़ें: Sariska Tiger Reserve: बाघ के बाद अब पैंथर के नजर आए शावक, पर्यटक में खुशी का माहौल
पोस्टमार्टम के बाद शव का कार्यालय परिसर में ही अंतिम संस्कार करवाया. डीएफओ सुगनाराम चौधरी ने बताया कि पैंथर के सभी अंग सुरक्षित मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर पैंथर की मौत के कारणों का खुलासा होगा. गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ में एक माह में यह दूसरे पैंथर की मौत का मामला है. गत दिनों भदेसर उपखण्ड की आसावरामाताजी ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक पैंथर मृत मिला था. जांच में सामने आया कि दो पैंथर में क्षेत्राधिकार को लेकर हुए संघर्ष में पैंथर की मौत हुई थी.