कपासन (चित्तौड़गढ़). वैश्वीक महामारी कोवीड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए स्थानीय सिट कवर बनाने वाले विजय सिंह सैकड़ों मास्क बना कर लोगों में निशुल्क वितरीत कर रहा है. जहां पुरा विश्व कोरोना महामारी से भयक्रान्त है और बचाव के प्रयास में जुटा हुआ है. इसी के मद्देनजर स्थानीय सीट निमार्ता भी पिछे नहीं है. वह भी लोगो के लिए टॉन्जों कपड़े से मास्क बना कर लोगों में निशुल्क वितरीत कर रहा है.
विजय सिंह ने बताया कि मास्क की आसमान छुती किमतों ने सभी को हैरान कर दिया है. अमुमन दस रूपये में मिलने वाला मास्क बजारो में 30 से 35 रूपये में बैचा जा रहा है. जिसके चलते मध्यमवर्ग और गरीब लोगों को मास्क खरीदने में परेशानी हो रही है. सेवा भाव के मद्देनजर विजय सिह ने अपने स्टॉक से टॉन्जों कपड़ा निकाला. जिसमें तीन परते होती है और श्वसन क्रिया करने में कोई परेशानी नहीं होती है.
बाजारों में मास्क की कमी को देखते हुए स्थानीय सीट और हुडपोचिस निर्माता विजय सिह ने टॉन्जों किस्म के कपड़े से मास्क बनाये और पुलिस को दिए ताकि कोई भी बिना मास्क के घुमता दिखाई दे तो पुलिस उसे निशुल्क मास्क दे सके. खुद किराये की दुकान में निवास करने वाले विजय सिंह की इस मुहीम की लोग प्रशंसा करते नहीं थक रहे है.