ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कोरोना महामारी के चलते सांवलियाजी का मेला स्थगित, 7 सितंबर से किया जा सकेगा दर्शन - श्री सांवलियाजी मंदिर बोर्ड

चित्तौड़गढ़ में राज्य सरकार के आदेश के अनुसार आगामी 7 सितंबर से श्री सांवलिया जी मंदिर में दर्शन को लेकर तैयारियां की जा रही है. कोरोना महामारी के चलते 28 से 30 अगस्त तक आयोजित होने वाले श्री सांवलियाजी जलझूलनी एकादशी मेले को स्थगित किया गया है.

कोरोना महामारी, चित्तौड़गढ़ न्यूज़, Sanwaliyaji fair
चित्तौड़गढ़ में सांवलियाजी का मेला स्थगित, 7 सितंबर से दर्शन की अनुमति
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 6:18 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के मंडफिया में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर श्री सांवलिया जी का विशाल मेला हर साल आयोजित होता रहा है. इसमें लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. लेकिन, इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से 28 से 30 अगस्त तक आयोजित होने वाले श्री सांवलियाजी जलझूलनी एकादशी मेले को स्थगित किया गया है. इस संबंध में जिला कलेक्टर केके शर्मा ने आदेश जारी किया है.

चित्तौड़गढ़ में सांवलियाजी का मेला स्थगित, 7 सितंबर से दर्शन की अनुमति

पढ़ें: जयपुर के आराध्य देव गोविंद देवजी के 30 सितंबर तक पट रहेंगे बंद

वहीं, राज्य सरकार के आदेश के अनुसार आगामी 7 सितंबर से श्री सांवलिया जी मंदिर में दर्शन को लेकर तैयारियां की जा रही है. सरकार के आदेश के बाद भगवान सांवलिया सेठ के भक्त काफी खुश हैं. गुरुवार को श्री सांवलियाजी मंदिर बोर्ड के पदाधिकारी गुरुवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे और अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल के साथ बैठक कर आगामी योजनाओं, मेला स्थगन और दर्शन शुरू करने को लेकर चर्चा की.

इस बैठक में जलझूलनी एकादशी के कार्यक्रम स्थगित करने के साथ ही मुख्य दिवस के दिन निकलने वाली शोभायात्रा के आयोजन को लेकर चर्चा की गई. लेकिन अभी इसकी रूपरेखा तय नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि परंपरा का निर्वहन किया जाएगा और सांकेतिक रूप से भगवान को जल में झुलाने के लिए ले जाएगा. इसमें बहुत ही कम संख्या में लोग शामिल होंगे. हालांकि, फिलहाल प्रशासन की ओर से इस प्रकार की कोई अनुमति नहीं दी गई है.

पढ़ें:डीएलएड परीक्षा को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना से मिलते जुलते लक्षण होने पर परीक्षार्थी बाद में दे सकेगा एग्जाम

अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल ने बताया कि जलझूलनी एकादशी के मौके पर श्री सांवलिया जी में जुलूस, शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य आयोजन नहीं होंगे. उन्होंने सभी भक्तों और आमजन से अपील की है कि वो कोरोना महामारी के मद्देनजर मंडफिया आकर भीड़ एकत्रित ना करें. साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करें.

वहीं, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश पर मेला स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, राज्य सरकार के आदेश के अनुसार आगामी 7 सितंबर से श्री सांवलियाजी के दर्शन के लिए तैयारियां की जा रही है. मंदिर में पर्याप्त स्थान है और हम काफी समय से मंदिर को दर्शन के लिए खोलने की मांग करते आ रहे थे.

चित्तौड़गढ़. जिले के मंडफिया में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर श्री सांवलिया जी का विशाल मेला हर साल आयोजित होता रहा है. इसमें लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. लेकिन, इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से 28 से 30 अगस्त तक आयोजित होने वाले श्री सांवलियाजी जलझूलनी एकादशी मेले को स्थगित किया गया है. इस संबंध में जिला कलेक्टर केके शर्मा ने आदेश जारी किया है.

चित्तौड़गढ़ में सांवलियाजी का मेला स्थगित, 7 सितंबर से दर्शन की अनुमति

पढ़ें: जयपुर के आराध्य देव गोविंद देवजी के 30 सितंबर तक पट रहेंगे बंद

वहीं, राज्य सरकार के आदेश के अनुसार आगामी 7 सितंबर से श्री सांवलिया जी मंदिर में दर्शन को लेकर तैयारियां की जा रही है. सरकार के आदेश के बाद भगवान सांवलिया सेठ के भक्त काफी खुश हैं. गुरुवार को श्री सांवलियाजी मंदिर बोर्ड के पदाधिकारी गुरुवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे और अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल के साथ बैठक कर आगामी योजनाओं, मेला स्थगन और दर्शन शुरू करने को लेकर चर्चा की.

इस बैठक में जलझूलनी एकादशी के कार्यक्रम स्थगित करने के साथ ही मुख्य दिवस के दिन निकलने वाली शोभायात्रा के आयोजन को लेकर चर्चा की गई. लेकिन अभी इसकी रूपरेखा तय नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि परंपरा का निर्वहन किया जाएगा और सांकेतिक रूप से भगवान को जल में झुलाने के लिए ले जाएगा. इसमें बहुत ही कम संख्या में लोग शामिल होंगे. हालांकि, फिलहाल प्रशासन की ओर से इस प्रकार की कोई अनुमति नहीं दी गई है.

पढ़ें:डीएलएड परीक्षा को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना से मिलते जुलते लक्षण होने पर परीक्षार्थी बाद में दे सकेगा एग्जाम

अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल ने बताया कि जलझूलनी एकादशी के मौके पर श्री सांवलिया जी में जुलूस, शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य आयोजन नहीं होंगे. उन्होंने सभी भक्तों और आमजन से अपील की है कि वो कोरोना महामारी के मद्देनजर मंडफिया आकर भीड़ एकत्रित ना करें. साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करें.

वहीं, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश पर मेला स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, राज्य सरकार के आदेश के अनुसार आगामी 7 सितंबर से श्री सांवलियाजी के दर्शन के लिए तैयारियां की जा रही है. मंदिर में पर्याप्त स्थान है और हम काफी समय से मंदिर को दर्शन के लिए खोलने की मांग करते आ रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.