चित्तौड़गढ़. कोरोना महामारी से जूझ रहे प्रशासन के लिए सांवरिया जी मंदिर मंडल काफी मददगार साबित हो रहा है. संक्रमित लोगों की सेवा और महामारी पर शिकंजा कसने के लिए मंदिर मंडल ने भी अपना खजाना खोल दिया है. जहां सेवा के इसी अनुक्रम में सांवरिया जी मंदिर मंडल फिर आगे आया और जिला मुख्यालय स्थित कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था के लिए हाथ बंटाया.
एक माह तक श्री सांवलिया जी ट्रस्ट की ओर से यहां कोरोना रोगियों और स्टाफ को गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक अल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी. इसकी शुरुआत आज मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रतन कुमार स्वामी ने की. इस मौके पर उन्होंने चिकित्सा विभाग को 500 ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग हेतु चेक भी प्रदान किया.
पढ़ें- COVID-19 Vaccination : कमी के बीच केवल 11 जिलों में 35-44 वर्ष आयुवर्ग का वैक्सीनेशन आज से
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व ट्रस्ट की ओर से 1100 ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग का चेक प्रदान किया जा चुका है. इसके अलावा ट्रस्ट ने सीएचसी मंडफिया को हाल ही में एक लाख रुपए का चेक भी सौंपा है. इस तरह से श्री सांवलिया जी ट्रस्ट की तरफ से निरंतर कोरोना रोगियों की सेवा में कार्य किया जा रहा है, जो प्रेरणास्पद है.