ETV Bharat / state

चितौड़गढ़: बेगूं उप कारागृह में कोरोना जांच के लिए बंदियों के लिए गए सैंपल - राजस्थान न्यूज

चित्तौड़गढ़ के बेंगू उप कारागार में बंद कैदियों की मंगलवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए. जेल मुख्यालय के आदेश के बाद प्रदेश के जेलों में बंद कैदियों की कोरोना जांच की जा रही है. बेंगू उप कारागार में बंद 35 कैदियों और 2 जेल कर्मियों के सैंपल लिए गए.

chittorgarh news, corona test of prisoners, बेंगू उप कारागार, कैदियों की कोरोना जांच
बंदियों के लिए गए सैंपल
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 9:10 PM IST

चितौड़गढ़. जेल मुख्यालय के आदेश के बाद से ही प्रदेश के जेलों में बंद बंदियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को जिले के बेगूं में स्थित उप कारागृह में बंद बंदियों के सैंपल किए गए. बेगूं में गत दिनों महिला चिकित्सक के संक्रमित आने के बाद भी उप कारागृह से सैम्पल लेना जरूरी हो गया.

chittorgarh news, corona test of prisoners, बेंगू उप कारागार, कैदियों की कोरोना जांच
बंदियों के लिए गए सैंपल

जानकारी के अनुसार देश की कई जेलों में कोरोना पॉजिटिव आमने आ चुके है. जयपुर की जिला जेल का मामला सामने आने के बाद न्यायालय भी गंभीर हो गया है. इसी संबंध में गत दिनों जेल मुख्यालय ने प्रदेश की सभी जेलों में बंद बंदियों की कोरोना जांच के आदेश दिए थे. इसी क्रम में चितौड़गढ़ जिला कारागृह में गत दिनों 352 बंदियों की जांच हुई. सोमवार को सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी. वहीं अब मंगलवार को जिले के बेगूं उपखंड मुख्यालय पर स्थित उप कारागृह में भी बंदियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए.

ये पढ़ें: कोरोना से ग्रामीणों की जंग: प्लानिंग से 'कोरोना फ्री' हुए ग्रामीण...सुरक्षित करने के लिए युवाओं ने संभाली कमान

बेगूं उप कारागृह के जेलर भंवर सिंह हाडा ने बताया कि, कोरोना संक्रमण को देखते हुए चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के आदेशानुसार कैदियों के सैंपल लिए गए. ब्लॉक बीसीएमओ डॉ. ललित धाकड़ के निर्देश पर बेगूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम मंगलवार दोपहर उप कारागृह पहुंची. यहां जेल में बंद 35 बंदियों के अलावा 2 जेलकर्मियों के भी सैंपल लिए गए.

ये पढ़ें: कपासन: सुरक्षा के बीच माध्यमिक परीक्षा बोर्ड के पेपर थानों में रखवाए

जांच टीम में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित धाकड़, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र शर्मा, ब्लॉक प्रबंधक राम सिंह जाखड़, चिकित्सा अधिकारी डॉकमल सिंह राजपुरोहित, डॉ. हर्षित, नर्स ग्रेड द्वितीय चंद्रप्रकाश नारानीवाल और लैबोरेट्री टीम से आबिद हुसैन, सुनील टेलर, मुख्तयार, दिनेश और सहायककर्मी राकेश आदि मौजूद रहे. सैंपल को जांच के लिए भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट 48 घंटे में आएगी.

चितौड़गढ़. जेल मुख्यालय के आदेश के बाद से ही प्रदेश के जेलों में बंद बंदियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को जिले के बेगूं में स्थित उप कारागृह में बंद बंदियों के सैंपल किए गए. बेगूं में गत दिनों महिला चिकित्सक के संक्रमित आने के बाद भी उप कारागृह से सैम्पल लेना जरूरी हो गया.

chittorgarh news, corona test of prisoners, बेंगू उप कारागार, कैदियों की कोरोना जांच
बंदियों के लिए गए सैंपल

जानकारी के अनुसार देश की कई जेलों में कोरोना पॉजिटिव आमने आ चुके है. जयपुर की जिला जेल का मामला सामने आने के बाद न्यायालय भी गंभीर हो गया है. इसी संबंध में गत दिनों जेल मुख्यालय ने प्रदेश की सभी जेलों में बंद बंदियों की कोरोना जांच के आदेश दिए थे. इसी क्रम में चितौड़गढ़ जिला कारागृह में गत दिनों 352 बंदियों की जांच हुई. सोमवार को सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी. वहीं अब मंगलवार को जिले के बेगूं उपखंड मुख्यालय पर स्थित उप कारागृह में भी बंदियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए.

ये पढ़ें: कोरोना से ग्रामीणों की जंग: प्लानिंग से 'कोरोना फ्री' हुए ग्रामीण...सुरक्षित करने के लिए युवाओं ने संभाली कमान

बेगूं उप कारागृह के जेलर भंवर सिंह हाडा ने बताया कि, कोरोना संक्रमण को देखते हुए चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के आदेशानुसार कैदियों के सैंपल लिए गए. ब्लॉक बीसीएमओ डॉ. ललित धाकड़ के निर्देश पर बेगूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम मंगलवार दोपहर उप कारागृह पहुंची. यहां जेल में बंद 35 बंदियों के अलावा 2 जेलकर्मियों के भी सैंपल लिए गए.

ये पढ़ें: कपासन: सुरक्षा के बीच माध्यमिक परीक्षा बोर्ड के पेपर थानों में रखवाए

जांच टीम में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित धाकड़, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र शर्मा, ब्लॉक प्रबंधक राम सिंह जाखड़, चिकित्सा अधिकारी डॉकमल सिंह राजपुरोहित, डॉ. हर्षित, नर्स ग्रेड द्वितीय चंद्रप्रकाश नारानीवाल और लैबोरेट्री टीम से आबिद हुसैन, सुनील टेलर, मुख्तयार, दिनेश और सहायककर्मी राकेश आदि मौजूद रहे. सैंपल को जांच के लिए भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट 48 घंटे में आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.