कपासन (चितौड़गढ़). स्थानीय समता भवन में स्थानीय समता युवा संघ की ओर से आचार्य नानालालजी म.सा. के जन्म शताब्दी वर्ष अनन्य महोत्सव के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जो सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चला. जिसमें कस्बे सहित आसपास के नागरिकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और रक्तदान किया. इस शिविर में कुल 144 यूनिट रक्तदान हुआ.
रक्तदान शिविर में मेवाड़ अंचल समता युवा संघ के मंत्री सुनील चंडालिया, स्थानीय अध्यक्ष आशीष बाघमार, साधुमार्गी संघ के अध्यक्ष अशोक बाघमार, मंत्री सागर चंडालिया, अनिल चंडालिया, युवा संघ मंत्री संजय जैन, कोषाध्यक्ष सुरजीत चंडालिया, शिविर संयोजक विशाल सिरोया, भूपेश मारु आदि मौजूद रहे.
पढ़ें: सैनिकों की सहायता के लिए जागरूकता फैलाने निकले धावक पहुंचे चितौड़गढ़
वहीं इस शिविर में उदयपुर के मेडिकल कॉलेज की टीम में डॉ. संजय प्रकाश, डॉ. एमडी जहीर के साथ मांगीलाल, अनिल डामोर, लक्ष्मणलाल, चंद्रप्रकाश नागदा, मनोहर मीणा और नरेंद्र गाडरी का सहयोग रहा.