चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ का जलझूलनी एकादशी मेला 24 से 26 सितंबर तक आयोजित होगा. इस दौरान श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए कई बड़े इवेंट आयोजित किए जाएंगे. मंदिर मंडल के सीईओ अभिषेक गोयल ने बताया कि प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर भजनों की प्रस्तुति देंगे. साथ ही हार्मनी ऑफ पाइन्स हिमाचल पुलिस बैंड की प्रस्तुतियां भी देखने को मिलेंगी.
ये रहेगा कार्यक्रम : सीईओ अभिषेक गोयल ने बताया कि यह सबसे बड़ा पर्व है. 24 सितंबर को मेले की शुरुआत 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम अब्दुल यानी शरद सांखला, कॉमेडियन किकू शारदा, जूनियर शशि कपूर की प्रस्तुतियों से होगी. मुख्य समारोह 25 सितंबर को होगा. सुबह 11 बजे मंदिर शिखर पर हेलीकॉप्टर से गुलाब के फूलों की वर्षा की जाएगी. इसके बाद दोपहर 2 बजे रथ यात्रा निकाली जाएगी. ठाकुर जी को सरोवर स्नान के बाद फिर मंदिर लाया जाएगा. बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर, बृजवासी ब्रदर्स, हार्मनी ऑफ पाइन्स हिमाचल पुलिस बैंड सांवरिया सेठ की धरा पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे.
उन्होंने बताया कि मेले के आखिरी दिन शाम 6 बजे स्कूटी वितरण और प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान कार्यक्रम होगा. रात 9 बजे क्रेजी हूपर्स एंड पार्टी की ओर से हनुमान चालीसा, शिव तांडव और डांस की प्रस्तुतियां दी जाएंगी. रोडवेज डिपो चित्तौड़गढ़ के प्रबंधक श्यामपुरी गोस्वामी ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत की ओर से की गई बजट घोषणा के तहत जलझुलनी एकादशी पर 24 सितंबर से 26 सितंबर तक श्रद्धालुओं को रोडवेज बस के किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. उन्होंने बताया कि मेले को देखते हुए अतिरिक्त बसें भी लगाई जाएंगी.