ETV Bharat / state

तस्कर और शातिर बदमाश श्रीराम सुथार पर 25 हजार के इनाम की घोषणा - अवैध मादक पदार्थों की तस्करी

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य मामलो में वांछित आरोपी श्रीराम सुथार पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.

Rs 25000 prize declared on miscreant in Chittorgarh by SP
तस्कर और शातिर बदमाश श्रीराम सुथार पर 25 हजार के इनाम की घोषणा
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 7:07 PM IST

चित्तौड़गढ़. राजस्थान सहित हरियाणा के कई थानों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एवं तस्करों को माल उपलब्ध कराने के कई मामलों में वांछित आरोपी श्रीराम सुथार की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को एक आदेश जारी कर 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले के बस्सी थाना के बल्दरखा निवासी श्रीराम पुत्र भेरुलाल सुथार पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने, तस्करों को माल उपलब्ध कराने, चोरी व पैरोल से फरार होने सहित राजस्थान व हरियाणा के विभिन्न पुलिस थानों में करीब 16 प्रकरण दर्ज हैं. वह कई प्रकरणों में फरार होकर वांछित चल रहा है. जिसकी तलाश एवं गिरफ्तारी के लिए कई प्रयास किए गए, लेकिन उसकी गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाई. बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई है, जिससे बदमाश की गिरफ्तारी में आमजन का सहयोग मिल सके. अपराधी के बारे में सूचना देने वाले, पता बताने वाले या गिरफ्तार करवाने वाले व्यक्ति को 25 हजार इनामी राशि प्रदान की जाएगी.

पढ़ें: बदमाशों पर इनाम की राशि में 8 साल बाद बढ़ोतरी, अब डीजीपी पांच लाख रुपए के इनाम की घोषणा कर सकेंगे

गौरतलब है कि शातिर बदमाश श्रीराम सुथार के बल्दरखा स्थित गोदाम पर पुलिस ने मई 2022 में छापा मार कर 18 क्विंटल से अधिक अवैध डोडाचूरा, 4 किलो से अधिक अवैध अफीम, एक देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस व 9 गाड़ियों के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उसके घर से 2 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम जब्त की गई थी, लेकिन आरोपी श्रीराम पुलिस की दबिश से पहले ही मौके से फरार हो गया था.

चित्तौड़गढ़. राजस्थान सहित हरियाणा के कई थानों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एवं तस्करों को माल उपलब्ध कराने के कई मामलों में वांछित आरोपी श्रीराम सुथार की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को एक आदेश जारी कर 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले के बस्सी थाना के बल्दरखा निवासी श्रीराम पुत्र भेरुलाल सुथार पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने, तस्करों को माल उपलब्ध कराने, चोरी व पैरोल से फरार होने सहित राजस्थान व हरियाणा के विभिन्न पुलिस थानों में करीब 16 प्रकरण दर्ज हैं. वह कई प्रकरणों में फरार होकर वांछित चल रहा है. जिसकी तलाश एवं गिरफ्तारी के लिए कई प्रयास किए गए, लेकिन उसकी गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाई. बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई है, जिससे बदमाश की गिरफ्तारी में आमजन का सहयोग मिल सके. अपराधी के बारे में सूचना देने वाले, पता बताने वाले या गिरफ्तार करवाने वाले व्यक्ति को 25 हजार इनामी राशि प्रदान की जाएगी.

पढ़ें: बदमाशों पर इनाम की राशि में 8 साल बाद बढ़ोतरी, अब डीजीपी पांच लाख रुपए के इनाम की घोषणा कर सकेंगे

गौरतलब है कि शातिर बदमाश श्रीराम सुथार के बल्दरखा स्थित गोदाम पर पुलिस ने मई 2022 में छापा मार कर 18 क्विंटल से अधिक अवैध डोडाचूरा, 4 किलो से अधिक अवैध अफीम, एक देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस व 9 गाड़ियों के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उसके घर से 2 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम जब्त की गई थी, लेकिन आरोपी श्रीराम पुलिस की दबिश से पहले ही मौके से फरार हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.