ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: मैनेजर से लूट का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार - क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड

चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ थाना पुलिस (Mangalwad Police Station of Chittorgarh) ने शनिवार को मैनेजर से हुई लूट मामले का पर्दाफाश किया. साथ ही मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे लूट की राशि समेत वारदात में इस्तेमाल हुए चाकू के बारे में पूछताछ जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 8:21 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के मंगलवाड़ थाना पुलिस ने क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड शाखा मंगलवाड़ के मैनेजर से बीते 12 अक्टूबर को हुई लूट मामले का पर्दाफाश (Manager robbery case busted) कर दिया है. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि मैनेजर बैंक की रिकवरी का पैसा लेकर लौट रहा था, तभी दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने चाकू दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड शाखा (Credit Access Grameen Limited) मंगलवाड़ में केंद्र मैनेजर के पद पर कार्यरत प्रतापगढ़ निवासी वीरेंद्र जाटव से बीते 12 अक्टूबर को निंबाहेड़ा रोड के पास चार लुटेरों ने बैंक की रिकवरी का पैसा लूटा था. पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन मैनेजर 43903 रुपये नकद कलेक्शन कर लौट रहा था, तभी बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. वहीं, बैग में नकद के साथ ही एक सैमसंग का टेबलेट और स्कैनर भी था.

इसे भी पढ़ें - पत्नी ने ली पति की जान, बेटे निकले हैवान...ऐसे दिया वारदात को अंजाम

घटना के मामले में थाना मंगलवाड़ में लूट का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया गया था. तलाश के दौरान कॉल डिटेल, बीटीएस, सोशल मीडिया के विश्लेषण व मुखबिर की सूचना पर मामले में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ सादलखेड़ा, सावा, कन्नौज, पिथलवडी, बरखेड़ा गांवों में दबिश दी गई. शनिवार को दबिश के दौरान सादलखेड़ा से चार संदिग्ध व्यक्तियों को डिटेन कर पूछताछ की जिसके बाद आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल लिया.

जिस पर चारों आरोपियों सादलखेड़ा, थाना निकुंभ निवासी 21 वर्षीय शकील खान पुत्र खलील खान पठान, 19 वर्षीय शोएब खान पुत्र मुराद खान पठान, 27 वर्षीय साजिद खान पुत्र पप्पू खान पठान और 19 वर्षीय शौकत खान पुत्र अहमद नूर खान को बापर्दा रखकर गिरफ्तार किया गया. साथ ही अब आरोपियों की शिनाख्त परेड करवाई जाएगी.

घटना में लूटी गई राशि, सामग्री, टेबलेट, दस्तावेज व घटना में इस्तेमाल हुए चाकू के बारे में पूछताछ जारी है. थानाधिकारी मंगलवाड़ चंद्रशेखर किलानिया के नेतृत्व में एएसआई संतोष तिवारी, हेड कांस्टेबल बिंदु सिंह, ललित कुमार, कॉन्स्टेबल थान सिंह, भरत कुमार, संजय कुमार, सरजीत, मनोज, प्रेमाराम, संदीप व कर्नल की एक टीम तैयार की गई थी.

चित्तौड़गढ़. जिले के मंगलवाड़ थाना पुलिस ने क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड शाखा मंगलवाड़ के मैनेजर से बीते 12 अक्टूबर को हुई लूट मामले का पर्दाफाश (Manager robbery case busted) कर दिया है. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि मैनेजर बैंक की रिकवरी का पैसा लेकर लौट रहा था, तभी दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने चाकू दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड शाखा (Credit Access Grameen Limited) मंगलवाड़ में केंद्र मैनेजर के पद पर कार्यरत प्रतापगढ़ निवासी वीरेंद्र जाटव से बीते 12 अक्टूबर को निंबाहेड़ा रोड के पास चार लुटेरों ने बैंक की रिकवरी का पैसा लूटा था. पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन मैनेजर 43903 रुपये नकद कलेक्शन कर लौट रहा था, तभी बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. वहीं, बैग में नकद के साथ ही एक सैमसंग का टेबलेट और स्कैनर भी था.

इसे भी पढ़ें - पत्नी ने ली पति की जान, बेटे निकले हैवान...ऐसे दिया वारदात को अंजाम

घटना के मामले में थाना मंगलवाड़ में लूट का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया गया था. तलाश के दौरान कॉल डिटेल, बीटीएस, सोशल मीडिया के विश्लेषण व मुखबिर की सूचना पर मामले में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ सादलखेड़ा, सावा, कन्नौज, पिथलवडी, बरखेड़ा गांवों में दबिश दी गई. शनिवार को दबिश के दौरान सादलखेड़ा से चार संदिग्ध व्यक्तियों को डिटेन कर पूछताछ की जिसके बाद आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल लिया.

जिस पर चारों आरोपियों सादलखेड़ा, थाना निकुंभ निवासी 21 वर्षीय शकील खान पुत्र खलील खान पठान, 19 वर्षीय शोएब खान पुत्र मुराद खान पठान, 27 वर्षीय साजिद खान पुत्र पप्पू खान पठान और 19 वर्षीय शौकत खान पुत्र अहमद नूर खान को बापर्दा रखकर गिरफ्तार किया गया. साथ ही अब आरोपियों की शिनाख्त परेड करवाई जाएगी.

घटना में लूटी गई राशि, सामग्री, टेबलेट, दस्तावेज व घटना में इस्तेमाल हुए चाकू के बारे में पूछताछ जारी है. थानाधिकारी मंगलवाड़ चंद्रशेखर किलानिया के नेतृत्व में एएसआई संतोष तिवारी, हेड कांस्टेबल बिंदु सिंह, ललित कुमार, कॉन्स्टेबल थान सिंह, भरत कुमार, संजय कुमार, सरजीत, मनोज, प्रेमाराम, संदीप व कर्नल की एक टीम तैयार की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.