जयपुर. रोडवेज के सेवारत और रिटायर कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चे की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर (Roadways workers Protest in Chittorgarh) 24 नवंबर को होने वाली राजस्थान रोडवेज की चक्का जाम हड़ताल स्थगित कर दी गई है. कर्मचारियों ने अपने आंदोलन के तहत चक्का जाम की घोषणा की थी.
राजस्थान रोडवेज संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक एमएल यादव के मुताबिक रोडवेज प्रबंधन से हुई वार्ता (Chakka Jam Postponed in Chittorgarh) में एक महीने के अंदर मांगों पर विचार करके कार्रवाई करने का आश्वासन मिला है. आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है. रोडवेज प्रबंधन की ओर से सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा.
पढ़ें. गहलोत सरकार हुई सख्त, रेस्मा किया लागू: रोडवेज कर्मचारी हड़ताल पर गए, तो हो सकती है गिरफ्तारी
राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल के मुताबिक राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा की ओर से 21 सूत्रीय मांगों के संबंध में 24 नवंबर को हड़ताल प्रस्तावित की (Roadways workers Protest in Chittorgarh) गई थी. संयुक्त मोर्चा की ओर से प्रस्तुत की गई मांगों के संबंध में निगम प्रबंधन ने निगम स्तर पर एक माह की अवधि में विचार करके सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा. सरकार से संबंधित मांगों के संबंध में सकारात्मक और सहानुभूति पूर्वक विचार किए जाने का अनुरोध किया जाएगा.
बता दें कि राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा की ओर से 9 चरणों में आंदोलन किया जा रहा था. रोडवेज के कर्मचारी अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे थे. प्रदेश भर में विभिन्न चरणों में विरोध प्रदर्शन किए गए. 24 नवंबर को चित्तौड़गढ़ और श्रीगंगानगर में चक्का जाम हड़ताल का ऐलान किया गया था. जिसे बुधवार को सकारात्मक वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया है.