चित्तौड़गढ़. जिले में बुधवार को कलक्ट्रेट चौराहे पर रोडवेज बस ने एक वृद्धा को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वृद्धा के परिजन आस-पास ही थे, जिससे एक बारगी कलक्ट्रेट चौराहे पर कोहराम मच गया. पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार कोतवाली थानांतर्गत कलक्ट्रेट चौराहे पर बुधवार सुबह यह हादसा हुआ, जब सुबह शहर के बीच कलेक्ट्रेट पर घना कोहरा छाया हुआ था. सुबह करीब 8 बजे एक वृद्धा वहां से गुजर रही थी, तभी कोर्ट की तरफ से रोडवेज डिपो की और जा रही रोडवेज बस ने वृद्धा को चपेट में ले लिया.
मृतका की पहचान डिंडोली निवासी रूपीबाई (70) लकमा बागरिया के रुप में हुई है. रूपीबाई कलक्ट्रेट चौराहे पर अपने पुत्र लेहरू और एक अन्य रिश्तेदार के साथ थी, यहां सड़क पार कर रहे थे तभी ये हादसा हो गया. वृद्धा को लोगों ने तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस चिकित्सालय पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने वृद्धा के पुत्र लेहरू की रिपोर्ट पर दुर्घटना का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने रोडवेज बस को भी जब्त कर लिया है.