ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : बेनीवाल का बड़ा बयान - कांग्रेस में सचिन का भविष्य नहीं, नई पार्टी बनाकर चुनाव में उतरें पायलट - Rajasthan Hindi News

आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल शनिवार देर रात चित्तौड़गढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने सचिन पायलट को लेकर (Hanuman Beniwal on Chittorgarh Visit) कहा कि कांग्रेस पार्टी में उनका भविष्य नहीं है, अब उन्हें नई पार्टी बनाकर चुनाव लड़ना चाहिए.

Hanuman Beniwal on Chittorgarh Visit
Hanuman Beniwal on Chittorgarh Visit
author img

By

Published : May 7, 2023, 1:57 PM IST

आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल

चितौड़गढ़. राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. जिले में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी भविष्य तलाश रही है. इसी के तहत पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल शनिवार देर रात जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पूर्व उपमुक्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नें अब उनका कोई भविष्य नहीं है.

आरएलपी बनाएगी सरकार : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी प्रदेश की सभी 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. हालांकि गठबंधन के लिए दरवाजे खुले हैं, जिस पार्टी का जिस क्षेत्र में ज्यादा जोर होगा उसी अनुरूप में सीटों का बंटवारा किया जा सकता है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस में से एक पार्टी तीसरे नंबर पर रहेगी, क्योंकि आरएलपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर प्रदेश में उभरेगी और सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जिसने समाज के हर वर्ग की पीड़ा को विधानसभा से लेकर लोकसभा तक उठाया है.

पढ़ें. RLP सुप्रीमो का सचिन पायलट को खुला ऑफर, कहा- अनशन के बाद छोड़ दें कांग्रेस, नहीं तो भूल जाएगी जनता

उन्होंने कहा कि सेना को ठेके पर दिए जाने का सबसे पहले लोकतांत्रिक पार्टी ने विरोध किया था. किसानों के आंदोलन में भी आरएलपी सबसे आगे थी. बेनीवाल ने शनिवार देर रात तक कपासन विधानसभा क्षेत्र में सभाओं को संबोधित कर पार्टी की भविष्य की प्लानिंग लोगों के सामने रखी. बेनीवाल ने शनिमहाराज, कपासन सिंहपुर, भंवरकिया आदि में नुक्कड़ सभाएं की, जहां बड़ी तादाद में युवाओं ने बेनीवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया.

आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल

चितौड़गढ़. राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. जिले में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी भविष्य तलाश रही है. इसी के तहत पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल शनिवार देर रात जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पूर्व उपमुक्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नें अब उनका कोई भविष्य नहीं है.

आरएलपी बनाएगी सरकार : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी प्रदेश की सभी 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. हालांकि गठबंधन के लिए दरवाजे खुले हैं, जिस पार्टी का जिस क्षेत्र में ज्यादा जोर होगा उसी अनुरूप में सीटों का बंटवारा किया जा सकता है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस में से एक पार्टी तीसरे नंबर पर रहेगी, क्योंकि आरएलपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर प्रदेश में उभरेगी और सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जिसने समाज के हर वर्ग की पीड़ा को विधानसभा से लेकर लोकसभा तक उठाया है.

पढ़ें. RLP सुप्रीमो का सचिन पायलट को खुला ऑफर, कहा- अनशन के बाद छोड़ दें कांग्रेस, नहीं तो भूल जाएगी जनता

उन्होंने कहा कि सेना को ठेके पर दिए जाने का सबसे पहले लोकतांत्रिक पार्टी ने विरोध किया था. किसानों के आंदोलन में भी आरएलपी सबसे आगे थी. बेनीवाल ने शनिवार देर रात तक कपासन विधानसभा क्षेत्र में सभाओं को संबोधित कर पार्टी की भविष्य की प्लानिंग लोगों के सामने रखी. बेनीवाल ने शनिमहाराज, कपासन सिंहपुर, भंवरकिया आदि में नुक्कड़ सभाएं की, जहां बड़ी तादाद में युवाओं ने बेनीवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.