चितौड़गढ़. राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. जिले में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी भविष्य तलाश रही है. इसी के तहत पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल शनिवार देर रात जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पूर्व उपमुक्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नें अब उनका कोई भविष्य नहीं है.
आरएलपी बनाएगी सरकार : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी प्रदेश की सभी 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. हालांकि गठबंधन के लिए दरवाजे खुले हैं, जिस पार्टी का जिस क्षेत्र में ज्यादा जोर होगा उसी अनुरूप में सीटों का बंटवारा किया जा सकता है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस में से एक पार्टी तीसरे नंबर पर रहेगी, क्योंकि आरएलपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर प्रदेश में उभरेगी और सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जिसने समाज के हर वर्ग की पीड़ा को विधानसभा से लेकर लोकसभा तक उठाया है.
उन्होंने कहा कि सेना को ठेके पर दिए जाने का सबसे पहले लोकतांत्रिक पार्टी ने विरोध किया था. किसानों के आंदोलन में भी आरएलपी सबसे आगे थी. बेनीवाल ने शनिवार देर रात तक कपासन विधानसभा क्षेत्र में सभाओं को संबोधित कर पार्टी की भविष्य की प्लानिंग लोगों के सामने रखी. बेनीवाल ने शनिमहाराज, कपासन सिंहपुर, भंवरकिया आदि में नुक्कड़ सभाएं की, जहां बड़ी तादाद में युवाओं ने बेनीवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया.