ETV Bharat / state

DRM ने चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन का किया दौरा...सांसद सीपी जोशी के साथ रेलवे से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा - चित्तौड़गढ़ रेलवे से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

रतलाम रेल मंडल के डीआरएम विनीत गुप्ता सोमवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन का दौरा किया. बाद में सांसद सीपी जोशी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सांसद से रेलवे से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

चित्तौड़गढ़ रेलवे से जुड़े मुद्दों पर चर्चा, Discussion on issues related to Chittorgarh railway
DRM का चित्तौड़गढ़ दौरा
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 2:20 PM IST

चित्तौड़गढ़. रतलाम रेल मंडल के डीआरएम विनीत गुप्ता सोमवार को चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं की जानकारी ली. जिसके बाद उन्होंने चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के साथ बैठक की. इस बैठक में सांसद ने रेलवे से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए लंबित चल रही योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया. जिससे की क्षेत्र के लोगों को रेलवे में सुविधाएं मिल सके.

DRM का चित्तौड़गढ़ दौरा

जानकारी के अनुसार रतलाम रेल मंडल के डीआरएम विनीत गुप्ता चित्तौड़गढ़ पहुंचे और यहां उन्होंने सांसद सीपी जोशी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने 15 जनवरी के बाद इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन में गेट नंबर 2 का उद्घाटन 16 से 25 जनवरी के मध्य किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने एस्केलेटर और लिफ्ट भी मार्च से शुरू करने की बात कही. बैठक में मेवाड़ एक्सप्रेस का समय बदलने, इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस शुरू करने और तीन, चार और पांच प्लेटफार्म बढ़ाने की भी बात हुई.

जिसके बाद सांसद जोशी ने भी पूरे रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिससे यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जा सके. इसमें लिफ्ट, एस्केलेटर का निर्माण, प्लेटफार्म का विस्तार सहित कई योजनाएं हैं. इसके अलावा चित्तौड़गढ़ जिले में बड़ीसादड़ी-नीमच रेल लाइन के कार्य को लेकर भी सांसद ने डीआरएम से चर्चा की है.

पढ़ेंः Weather Update: राजस्थान में बीते 24 घंटे से कई इलाकों में बारिश का दौर जारी, मावठ ने बढ़ाई सर्दी

इस दौरान सांसद ने कहा है कि दोहरीकरण, विद्युतीकरण सहित कई योजनाएं रेलवे की ओर से चलाई जा रही है. इससे रेलवे के क्षेत्र में बहुत सुधार होगा और यात्री की सुविधाएं भी बढ़ेंगी. डीआरएम ने कहा कि रतलाम मंडल के लिए चित्तौड़गढ़ रोजी रोटी है. यहां की सीमेंट फैक्ट्रियों से ही सबसे ज्यादा आय होती है. ऐसे में इन सीमेंट फैक्ट्री के माध्यम से किस तरह से रेलवे का लदान बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा की है.

चित्तौड़गढ़. रतलाम रेल मंडल के डीआरएम विनीत गुप्ता सोमवार को चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं की जानकारी ली. जिसके बाद उन्होंने चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के साथ बैठक की. इस बैठक में सांसद ने रेलवे से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए लंबित चल रही योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया. जिससे की क्षेत्र के लोगों को रेलवे में सुविधाएं मिल सके.

DRM का चित्तौड़गढ़ दौरा

जानकारी के अनुसार रतलाम रेल मंडल के डीआरएम विनीत गुप्ता चित्तौड़गढ़ पहुंचे और यहां उन्होंने सांसद सीपी जोशी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने 15 जनवरी के बाद इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन में गेट नंबर 2 का उद्घाटन 16 से 25 जनवरी के मध्य किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने एस्केलेटर और लिफ्ट भी मार्च से शुरू करने की बात कही. बैठक में मेवाड़ एक्सप्रेस का समय बदलने, इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस शुरू करने और तीन, चार और पांच प्लेटफार्म बढ़ाने की भी बात हुई.

जिसके बाद सांसद जोशी ने भी पूरे रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिससे यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जा सके. इसमें लिफ्ट, एस्केलेटर का निर्माण, प्लेटफार्म का विस्तार सहित कई योजनाएं हैं. इसके अलावा चित्तौड़गढ़ जिले में बड़ीसादड़ी-नीमच रेल लाइन के कार्य को लेकर भी सांसद ने डीआरएम से चर्चा की है.

पढ़ेंः Weather Update: राजस्थान में बीते 24 घंटे से कई इलाकों में बारिश का दौर जारी, मावठ ने बढ़ाई सर्दी

इस दौरान सांसद ने कहा है कि दोहरीकरण, विद्युतीकरण सहित कई योजनाएं रेलवे की ओर से चलाई जा रही है. इससे रेलवे के क्षेत्र में बहुत सुधार होगा और यात्री की सुविधाएं भी बढ़ेंगी. डीआरएम ने कहा कि रतलाम मंडल के लिए चित्तौड़गढ़ रोजी रोटी है. यहां की सीमेंट फैक्ट्रियों से ही सबसे ज्यादा आय होती है. ऐसे में इन सीमेंट फैक्ट्री के माध्यम से किस तरह से रेलवे का लदान बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.