ETV Bharat / state

राजपूत समाज ने क्षत्राड़ियों को अर्पित किए श्रद्धा सुमन, बोले गजेंद्र सिंह-देश के विकास में भागीदार बने युवा

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 9:09 PM IST

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में आयोजित जौहर श्रद्धांजलि समारोह में देशभर से राजपूत समाज के लोग पहुंचे. उन्होंने क्षत्राड़ियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके साथ ही राजपूत समाज की विशाल शोभायात्रा निकाली गई.

rajput society paid homage to Jauhar women
राजपूत समाज ने क्षत्राड़ियों को अर्पित किए श्रद्धा सुमन
राजपूत समाज ने क्षत्राड़ियों को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

चित्तौड़गढ़. जौहर स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जौहर श्रद्धांजलि समारोह क्षत्राड़ियों को श्रद्धा सुमन अर्पण के साथ ही संपन्न हो गया.समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह थे. जबकि विशेष अतिथि जिला प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास थे. इस मौके पर समाज की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया.

राजपूत समाज की विशाल शोभायात्रा निकाली गईः समारोह के अंतिम दिन भूपाल राजपूत छात्रावास से राजपूत समाज की विशाल शोभायात्रा शुरू हुई. जिसका रास्ते में जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा अभिनंदन किया गया. इसमें राजस्थान गुजरात और मध्य प्रदेश के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों से क्षत्रिय समाज के लोग पहुंचे थे. शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए दुर्ग स्थित जौहर स्थली पहुंची. जहां हवन के साथ वीर वीरांगनाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. बाद में फतेह प्रकाश महल में समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व राजघराने के सदस्य विश्वराज सिंह, प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री खाचरियावास, मारवाड़ जंक्शन के विधायक खुशवीर सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे और सामाजिक एकता पर जोर दिया. बाद में मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने युवा वर्ग से इतिहास से प्रेरणा लेकर भारत के विकास में योगदान देने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ेंः झालावाड़: अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

शेखावत ने देश के विकास में भागीदार बनने का किया आह्वानः केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए लाखों लोगों ने बलिदान दिया है. अब सनातन धर्म को दुनिया में फिर वही मान सम्मान मिलने जा रहा है. अयोध्या में भगवान राम का मंदिर अगले साल पूरा हो जाएगा. काशी में विश्वनाथ तथा उज्जैन में महाकाल मंदिरों के जीर्णोद्धार का हवाला देते हुए उन्होंने अपने इतिहास से सीख लेकर देश के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया. सांसद सीपी जोशी, पूर्व मंत्री और विद्याधर नगर विधायक नरपत सिंह राजवी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी अभी भी मंचासीन थे. प्रारंभ में संस्थान के अध्यक्ष रावत नरेंद्र सिंह विजयपुर द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई. महामंत्री तेज सिंह शक्तावत ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान मारवाड़ का गैर नृत्य और मस्क बैंड आकर्षण का केंद्र रहा. समाज की प्रतिभाओं को समारोह के दौरान सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि तीन दिवसीय आयोजन के पहले दिन परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. वहीं दूसरे दिन सांस्कृतिक आयोजन के साथ काव्य पाठ हुआ.

राजपूत समाज ने क्षत्राड़ियों को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

चित्तौड़गढ़. जौहर स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जौहर श्रद्धांजलि समारोह क्षत्राड़ियों को श्रद्धा सुमन अर्पण के साथ ही संपन्न हो गया.समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह थे. जबकि विशेष अतिथि जिला प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास थे. इस मौके पर समाज की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया.

राजपूत समाज की विशाल शोभायात्रा निकाली गईः समारोह के अंतिम दिन भूपाल राजपूत छात्रावास से राजपूत समाज की विशाल शोभायात्रा शुरू हुई. जिसका रास्ते में जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा अभिनंदन किया गया. इसमें राजस्थान गुजरात और मध्य प्रदेश के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों से क्षत्रिय समाज के लोग पहुंचे थे. शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए दुर्ग स्थित जौहर स्थली पहुंची. जहां हवन के साथ वीर वीरांगनाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. बाद में फतेह प्रकाश महल में समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व राजघराने के सदस्य विश्वराज सिंह, प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री खाचरियावास, मारवाड़ जंक्शन के विधायक खुशवीर सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे और सामाजिक एकता पर जोर दिया. बाद में मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने युवा वर्ग से इतिहास से प्रेरणा लेकर भारत के विकास में योगदान देने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ेंः झालावाड़: अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

शेखावत ने देश के विकास में भागीदार बनने का किया आह्वानः केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए लाखों लोगों ने बलिदान दिया है. अब सनातन धर्म को दुनिया में फिर वही मान सम्मान मिलने जा रहा है. अयोध्या में भगवान राम का मंदिर अगले साल पूरा हो जाएगा. काशी में विश्वनाथ तथा उज्जैन में महाकाल मंदिरों के जीर्णोद्धार का हवाला देते हुए उन्होंने अपने इतिहास से सीख लेकर देश के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया. सांसद सीपी जोशी, पूर्व मंत्री और विद्याधर नगर विधायक नरपत सिंह राजवी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी अभी भी मंचासीन थे. प्रारंभ में संस्थान के अध्यक्ष रावत नरेंद्र सिंह विजयपुर द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई. महामंत्री तेज सिंह शक्तावत ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान मारवाड़ का गैर नृत्य और मस्क बैंड आकर्षण का केंद्र रहा. समाज की प्रतिभाओं को समारोह के दौरान सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि तीन दिवसीय आयोजन के पहले दिन परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. वहीं दूसरे दिन सांस्कृतिक आयोजन के साथ काव्य पाठ हुआ.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.