चित्तौड़गढ़. नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी सहित पार्टी नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने शुक्रवार को विकास तीर्थ अभियान के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ के मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण किया. इस दौरान सीपी जोशी ने मेडिकल कॉलेजों को केंद्र सरकार की देन बताया. उन्होंने मोदी सरकार के कामकाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी के राज में योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आई है.
पीएम ने ही शिलान्यास किया, वो ही करेंगे लोकार्पण : पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब 50 साल तक योजनाएं पूरी नहीं हो पाती थी, आज समय से पहले धरातल पर पहुंच रहे हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस योजना का शिलान्यास करते हैं, उसका लोकार्पण भी करते हैं. आज देश में विभिन्न परियोजनाओं पर इतनी तेजी से काम हो रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी सुबह से शाम तक भी शिलान्यास और लोकार्पण करें तो भी पूरा नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश के अन्य हिस्सों के साथ चित्तौड़गढ़ के लिए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था.
चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए : उन्होंने दावा किया कि इसका लोकार्पण भी प्रधानमंत्री खुद चित्तौड़गढ़ की धरा पर आकर करेंगे. सीपी जोशी ने दावा किया कि रेलवे के क्षेत्र में पिछले 70 साल में जितना काम नहीं हुआ उतना इन 9 सालों में काम हुआ है. खासकर चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए हैं. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया.
निरीक्षण के दौरान पार्टी के नेताओं ने छात्र-छात्राओं से भी संपर्क कर फीडबैक भी लिया. इसके बाद मेडिकल कॉलेज परिसर में ही एक संक्षिप्त समारोह रखा गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से पहले 100-100 किलोमीटर तक कोई मेडिकल कॉलेज नहीं हुआ करता था. देश का नेतृत्व संभालने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करने पर बल दिया और हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का निर्णय किया. बाद में सांसद जोशी सांवरिया जी पहुंचे, जहां पार्टी की आम सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया.