चित्तौड़गढ़. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शनिवार को होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल की मौजूदगी में मतदान दल रवाना हो गए, जो अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर सुबह मतदान के लिए तैयारियां करेंगे. जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए कल सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल के अनुसार आज मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना कर दिया गया. अतिरिक्त मतदान दलों को भी तैयार किया गया है जो आवश्यकता पड़ने पर मतदान सम्पन्न करायेंगे. प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, पांचों विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे.
गाड़ियों में लगाए जीपीएस सिस्टम: जिले में होने वाले चुनाव के लिए 13 लाख 66 हजार 737 मतदाता अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को मतदान करेंगे. आज 1459 पोलिंग पार्टी अपने-अपने क्षेत्रों के लिए शहीद मेजर नटवर सिंह विद्यालय से रवाना हुई. शहर की पार्टी अलग है. जिन वाहनों में पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं, उन पर जीपीएस सिस्टम लगाए गए हैं. ताकि यह वाहन निर्धारित रूट से अलग नहीं जा सकें और कंट्रोल रूम के माध्यम से इन वाहनों पर निगरानी रखी जा सके.
पढ़ें: अजमेर जिले की आठ सीटों पर वोटिंग के लिए तैयारियां पूरी, पोलिंग पार्टियां रवाना
वीपीपेट में आई परेशानी: मतदान दलों को रवाना करते समय ईवीएम मशीनें, कंट्रोल यूनिट, वीवीपेट, बैग और आवश्यक दस्तावेज दिये गये. इस दौरान कई वीवीपेट बॉक्स में परेशानी सामने आई है. कई बॉक्स के क्लिप ढीले होने के कारण गाड़ियों तक ले जाते समय खुल गये जिस पर कर्मचारी जद्दोजहद करते दिखे. कई कर्मचारियों ने बॉक्स के बार-बार खुलने की भी शिकायत की.
पढ़ें: जोधपुर संभाग की 33 में से 13 हॉट सीट, यहां कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा है दांव पर
5 हजार सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात: जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पुलिस और सुरक्षा के भी चाक-चौबन्द इंतजाम किए हैं. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में क्वीक रेस्पॉन्स टीम के साथ विधानसभा क्षेत्र की रिजर्व टीमें तैनात की गई हैं. विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस की मोबाइल पार्टियां भी लगाई गई हैं, जो पूरी निगरानी रखेगी. प्रत्येक पोलिंग बूथ पर जाप्ते के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्रों में सुपरवाइजर ऑफिसर भी नियुक्त किये गये, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के होंगे. मतदान से लेकर मतदान दलों के गंतव्य तक पहुंचने तक पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था की गई है और आपात स्थिति में रिजर्व फोर्स द्वारा त्वरित कार्यवाही की जायेगी.
उदयपुर से मतदान दल रवाना: उदयपुर में 8 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए पोलिंग पार्टीज को ट्रेनिंग के बाद रवाना किया गया. उदयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.विशेष ट्रेनिंग के बाद सभी लोगों को अपने-अपने पोलिंग बूथ पर रवाना किया गया है. एमएलएसयू परिसर में शुक्रवार को मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण दो चरणों में हुआ.
विधानसभा आम चुनाव-2023 में उदयपुर जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 21 लाख 85 हजार 264 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य विधाता होंगे. इसमें से 87674 युवा मतदाता पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र के उत्सव में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे. उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष सुराणा ने बताया कि खेरवाड़ा में सर्वाधिक 297606 मतदाता तथा सबसे कम उदयपुर शहर में 246369 मतदाता हैं. वहीं जिले में कुल मतदाताओं में से 1074130 महिला मतदाता हैं. पुरूषों की संख्या 1111110 है। जिले में 24 ट्रांसजेण्डर वोटर भी हैं.