चित्तौड़गढ़. जिले में भाजपा और कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटते नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहेंगे. वह इस एक माह में दूसरी बार चित्तौड़गढ़ आ रहे हैं. उनका रात्रि विश्राम करीब 12 साल बाद यहां सर्किट हाउस में रहेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री तीन विधानसभाओं को साधेंगे.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी सरकार गिरा रही थी, तब बीटीपी के दोनों MLA ने हमारा साथ दिया, बीटीपी को अब कांग्रेस ज्वाइन कर लेना चाहिए- गहलोत
हेलीकॉप्टर से निंबहेड़ा पहुंचेंगे सीएम गहलोतः धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 11:00 बजे हेलीकॉप्टर से निंबाहेड़ा पहुंचेंगे. जहां सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा अपने पुत्र हरीश आंजना की स्मृति में आयोजित सर्वधर्म विवाह सम्मेलन में शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे और इसके बाद वहां से कपासन के लिए प्रस्थान करेंगे. कपासन में महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करने के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री कपासन से चित्तौड़गढ़ आएंगे जहां शाम को इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में कांग्रेस के संवाद सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. मुख्यमंत्री शाम 7:00 बजे संवाद सम्मेलन में शिरकत करेंगे जहां चित्तौड़गढ़ जिले की पांचों विधानसभाओं के साथ प्रतापगढ़ की दो विधानसभा क्षेत्रों के डेलिगेट्स को बुलाया गया है.
करीब 12 साल बाद चित्तौड़गढ़ में रात्रि विश्राम करेंगे मुख्यमंत्रीः सीएम गहलोत सर्किट हाउस में ठहरेंगे. ऐसे में सड़क निर्माण विभाग के साथ-साथ नगर परिषद के कार्मिक सर्किट हाउस के कायाकल्प में जुटे हैं. मुख्यमंत्री गहलोत बुधवार को सुबह 10:30 बजे चित्तौड़गढ़ से प्रस्थान करेंगे. अपनी रवानगी से पहले भी प्रमुख पदाधिकारियों के साथ चर्चा का कार्यक्रम संभावित माना गया है. गौरतलब है कि महीने के पहले पखवाड़े में मुख्यमंत्री बड़ीसादड़ी आए थे. इस बीच इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में होने वाले संवाद सम्मेलन की तैयारियों का जाड़ावत ने नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, पार्टी नेता करण सिंह सांखला और अहसानर पठान के साथ जायजा लिया.