ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: बंद पड़े गोदाम में चल रही अवैध Acid फैक्ट्री पर छापा, संचालक हिरासत में - police officer vikram singh

चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाना क्षेत्र में स्थित गांव लालजी का खेड़ा में पुलिस ने एसिड (तेजाब) का भंडारण पकड़ा है. यहां एक अवैध फैक्ट्री में अधिक मात्रा में तेजाब भरकर रखा गया था. पुलिस ने फैक्ट्री में दबिश देकर तेजाब बरामद कर लिया.

एसिड फैक्ट्री  पर्यावरण प्रदूषण मंडल  लालजी का खेड़ा  थानाधिकारी विक्रम सिंह  अवैध फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार  एसिड जब्त  rajasthan news  etv bharat news  acid seizure  Illegal factory operator arrested  acid factory  environmental pollution board  police officer vikram singh  Lalji ka kheda
अवैध एसिड फैक्ट्री में पुलिस का छापा
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 9:00 PM IST

चित्तौड़गढ़. मुखबिर की सूचना पर गांव लालजी का खेड़ा स्थित रंगा स्वामी बस्ती में गुरुवार को एक निजी केमिकल प्लांट पर पुलिस ने छापा मारा है. मौके पर सीआई विक्रम सिंह मय जाप्ता ने दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया है.

जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में अवैध रूप से तेजाब बाहर से मंगवाया जाता है और बोतलों में पैकिंग कर बिक्री के लिए भेजते हैं. फैक्ट्री में रखे ड्रमों में हाइड्रोक्लोरिक एसिड बरामद किया गया है. यहां कई हजार लीटर बरामदगी की कार्रवाई हुई है.

अवैध एसिड फैक्ट्री में पुलिस का छापा

पुलिस ने फैक्ट्री संचालक शिवम पुत्र जगदीश द्विवेदी निवासी पहुंना को हिरासत में लिया है. मौके पर पर्यावरण प्रदूषण मंडल के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. गिरिराज कुमार सोनगरा, जेईएन पुरुषोत्तम बैरागी और लैब सहायक विनोद शर्मा ने पहुंचकर जांच की.

यह भी पढ़ेंः चूरू: जमीनी विवाद में झगड़ा तेजाबी हमले में बदला, पिता-पुत्र झुलसे

जानकारी मिली है कि फैक्ट्री के लिए पर्यावरण प्रदूषण मंडल से एनओसी लेनी पड़ती है, जो उनके पास नहीं थी. यह स्थान ग्रीन जोन में आता है. वहीं यह पंचायत में आबादी की जमीन है, लेकिन औद्योगिक रूपांतरण नहीं हुआ है. इन सभी मामलों में प्रदूषण नियंत्रण मंडल से किसी भी प्रकार की अनुमति अथवा एनओसी नहीं ली गई.

इधर, सदर थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने मानव जीवन खतरे में डालने, एक्सपोलसिव एक्ट और पर्यावरण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस फैक्ट्री संचालक शिवम पुत्र जगदीश द्विवेदी निवासी पहुंना को साथ ले गई है, जिससे पूछताछ जारी है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि एसिड फैक्ट्री में कहां से आता था.

चित्तौड़गढ़. मुखबिर की सूचना पर गांव लालजी का खेड़ा स्थित रंगा स्वामी बस्ती में गुरुवार को एक निजी केमिकल प्लांट पर पुलिस ने छापा मारा है. मौके पर सीआई विक्रम सिंह मय जाप्ता ने दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया है.

जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में अवैध रूप से तेजाब बाहर से मंगवाया जाता है और बोतलों में पैकिंग कर बिक्री के लिए भेजते हैं. फैक्ट्री में रखे ड्रमों में हाइड्रोक्लोरिक एसिड बरामद किया गया है. यहां कई हजार लीटर बरामदगी की कार्रवाई हुई है.

अवैध एसिड फैक्ट्री में पुलिस का छापा

पुलिस ने फैक्ट्री संचालक शिवम पुत्र जगदीश द्विवेदी निवासी पहुंना को हिरासत में लिया है. मौके पर पर्यावरण प्रदूषण मंडल के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. गिरिराज कुमार सोनगरा, जेईएन पुरुषोत्तम बैरागी और लैब सहायक विनोद शर्मा ने पहुंचकर जांच की.

यह भी पढ़ेंः चूरू: जमीनी विवाद में झगड़ा तेजाबी हमले में बदला, पिता-पुत्र झुलसे

जानकारी मिली है कि फैक्ट्री के लिए पर्यावरण प्रदूषण मंडल से एनओसी लेनी पड़ती है, जो उनके पास नहीं थी. यह स्थान ग्रीन जोन में आता है. वहीं यह पंचायत में आबादी की जमीन है, लेकिन औद्योगिक रूपांतरण नहीं हुआ है. इन सभी मामलों में प्रदूषण नियंत्रण मंडल से किसी भी प्रकार की अनुमति अथवा एनओसी नहीं ली गई.

इधर, सदर थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने मानव जीवन खतरे में डालने, एक्सपोलसिव एक्ट और पर्यावरण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस फैक्ट्री संचालक शिवम पुत्र जगदीश द्विवेदी निवासी पहुंना को साथ ले गई है, जिससे पूछताछ जारी है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि एसिड फैक्ट्री में कहां से आता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.