चित्तौड़गढ़. मुखबिर की सूचना पर गांव लालजी का खेड़ा स्थित रंगा स्वामी बस्ती में गुरुवार को एक निजी केमिकल प्लांट पर पुलिस ने छापा मारा है. मौके पर सीआई विक्रम सिंह मय जाप्ता ने दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया है.
जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में अवैध रूप से तेजाब बाहर से मंगवाया जाता है और बोतलों में पैकिंग कर बिक्री के लिए भेजते हैं. फैक्ट्री में रखे ड्रमों में हाइड्रोक्लोरिक एसिड बरामद किया गया है. यहां कई हजार लीटर बरामदगी की कार्रवाई हुई है.
पुलिस ने फैक्ट्री संचालक शिवम पुत्र जगदीश द्विवेदी निवासी पहुंना को हिरासत में लिया है. मौके पर पर्यावरण प्रदूषण मंडल के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. गिरिराज कुमार सोनगरा, जेईएन पुरुषोत्तम बैरागी और लैब सहायक विनोद शर्मा ने पहुंचकर जांच की.
यह भी पढ़ेंः चूरू: जमीनी विवाद में झगड़ा तेजाबी हमले में बदला, पिता-पुत्र झुलसे
जानकारी मिली है कि फैक्ट्री के लिए पर्यावरण प्रदूषण मंडल से एनओसी लेनी पड़ती है, जो उनके पास नहीं थी. यह स्थान ग्रीन जोन में आता है. वहीं यह पंचायत में आबादी की जमीन है, लेकिन औद्योगिक रूपांतरण नहीं हुआ है. इन सभी मामलों में प्रदूषण नियंत्रण मंडल से किसी भी प्रकार की अनुमति अथवा एनओसी नहीं ली गई.
इधर, सदर थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने मानव जीवन खतरे में डालने, एक्सपोलसिव एक्ट और पर्यावरण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस फैक्ट्री संचालक शिवम पुत्र जगदीश द्विवेदी निवासी पहुंना को साथ ले गई है, जिससे पूछताछ जारी है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि एसिड फैक्ट्री में कहां से आता था.