चित्तौड़गढ़. पंजाब विधानसभा की अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग की कल्याण समिति चित्तौड़गढ़ दौरे पर है. समिति ने यहां शुक्रवार को दुर्ग पर लाइट एंड साउंड शो देखा. वहीं, शनिवार को जिला मुख्यालय पर स्थित महिला एवं बाल चिकित्सालय का निरीक्षण कर राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की.
महिला एवं बाल चिकित्सालय में पंजाब विधानसभा के अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति ने निरीक्षण कर मदर मिल्क बैंक और एसएनसीयू यूनिट का अवलोकन किया. साथ ही अन्य वार्डों का निरीक्षण किया.
इस दौरान समिति के सदस्यों जिसमें विधायक डॉक्टर सत्येंद्र कुमार, नत्थूसिंह, संतोषसिंह, सरदार सुरजीतसिंह, श्रीमती सरबजीत कौर मनुका, एनएस भट्टी, पत्रकार विजेंद्र सिंह शामिल थे. इन्हें सीएमएचओ चित्तौड़गढ़ इंद्रजीतसिंह और जिला चिकित्सालय के उप नियंत्रक डॉ. मनीष वर्मा ने चिकित्सालय का अवलोकन करवा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: प्रेमी जोड़े ने होटल में खाया सल्फास, प्रेमी की मौत प्रेमिका की हालत गंभीर
इस दौरान बातचीत में समिति के सदस्यों ने बताया कि इस चिकित्सालय में मदर मिल्क बैंक और एसएनसीयू यूनिट अच्छी है, जिसे पंजाब में जिला मुख्यालय पर भी खोल कर आमजन को इसका लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही समिति के सदस्यों ने निशुल्क दवा योजना सहित कई अन्य योजनाओं की भी जानकारी जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी इंद्रजीत सिंह से प्राप्त की.