चित्तौड़गढ़. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि जुटाई जा रही है. हर समाज इसके लिए आगे आ रहा है. मेवाड़ किन्नर समाज ने भी मंदिर निर्माण के लिए अपनी सहभागिता निभाते हुए सोमवार को सहयोग राशि भेंट की. मेवाड़ किन्नर समाज की अध्यक्ष गद्दीपति रेखा ने 5 लाख 11 हजार 101 रुपये भेंट किया है.
पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर गहलोत सरकार का तोहफा, जेल में बंद कैदियों की बढ़ाई मजदूरी
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के निधि संग्रह अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित के साथ ही विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गंगरार में मेवाड़ किन्नर समाज की अध्यक्ष रेखा के आवास पर पहुंचे थे. यहां पदाधिकारियों ने उन्हें मंदिर निर्माण के संबंध में जानकारी दी और पुष्प भेंट कर उनका अभिनंदन किया. इसके बाद उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख 11 हजार 101 रुपये नगद भेंट किया. सहयोग राशि मिलने के बाद पदाधिकारियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया.
पढ़ें: अलवर: राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद के शिक्षकों ने श्रम मंत्री को सौंपा ज्ञापन, DPC सहित कई मांग
इस अवसर पर रेखा बुआ ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का निर्माण देश के हर व्यक्ति की इच्छा है. हर समाज इसके लिए आगे आ रहा है. किन्नर समाज भी चाहता है कि अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो. उसी के तहत मेवाड़ किन्नर समाज ये सहयोग राशि भेंट कर रहा है. इस मौके पर उन्होंने चित्तौड़गढ़ जिले के साथ-साथ पूरे देश की खुशहाली की कामना की.
बता दें कि जिले भर में अभियान के तहत विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों और समाज के हर वर्ग से संपर्क कर मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि जुटा रहे हैं.