ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः फेडरेशन कप को लेकर तैयारियां पूरी, टीम का आना हुआ शुरू - चित्तौड़गढ़ न्यूज़

15 से 21 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में करीब 68 लाख का खर्च आएगा. इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग की 14 टीमें भाग लेंगी. प्रतियोगिता में करीब 2500 खेल प्रेमियों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

फेडरेशन कप चित्तौड़गढ़,  Federation Cup chittaurgarh
फेडरेशन कप की तैयारियां पूरी
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 7:44 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर 15 फरवरी से आयोजित होने वाली 33वीं फेडरेशन कप वालीबॉल चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. टीमों का आना भी शुरू हो गया है. जिसका जायजा लेने आयोजन सचिव पोखरना स्टेडियम में पहुंचे. उन्होंने कहा, कि क्लब के साथी प्रतियोगिता को सफल आयोजन में जुटे हुए हैं. आयोजन की गंभीरता को देखते हुए पूरी व्यवस्था की गई है.

फेडरेशन कप की तैयारियां पूरी

15 से 21 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में करीब 68 लाख का खर्च आएगा. प्रतियोगिता में करीब 2500 खेल प्रेमियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया, कि इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग की 14 टीमें भाग लेंगी.

पढ़ें. लोक अदालत का फैसला : जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता पर 5 लाख जुर्माना, काम में लापरवाही पड़ी भारी

प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए जिले के प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना, मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, सभापति संदीप शर्मा और वॉलीबाल संघ के पदादिकारी अतिथि होंगे. वहीं सांसद सीपी जोशी से भी बात हुई है और उनकी भी केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजीजू से बात चल रही है. साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी 19 फरवरी को अतिथि के रूप में आ सकते हैं. राजस्थान वॉलीबाल संघ के सहायक सचिव और राजस्थान टीम के कोच प्रभुलाल जाट ने बताया, कि अंर्तराष्ट्रीय टीमों के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में आएंगे.

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर 15 फरवरी से आयोजित होने वाली 33वीं फेडरेशन कप वालीबॉल चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. टीमों का आना भी शुरू हो गया है. जिसका जायजा लेने आयोजन सचिव पोखरना स्टेडियम में पहुंचे. उन्होंने कहा, कि क्लब के साथी प्रतियोगिता को सफल आयोजन में जुटे हुए हैं. आयोजन की गंभीरता को देखते हुए पूरी व्यवस्था की गई है.

फेडरेशन कप की तैयारियां पूरी

15 से 21 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में करीब 68 लाख का खर्च आएगा. प्रतियोगिता में करीब 2500 खेल प्रेमियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया, कि इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग की 14 टीमें भाग लेंगी.

पढ़ें. लोक अदालत का फैसला : जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता पर 5 लाख जुर्माना, काम में लापरवाही पड़ी भारी

प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए जिले के प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना, मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, सभापति संदीप शर्मा और वॉलीबाल संघ के पदादिकारी अतिथि होंगे. वहीं सांसद सीपी जोशी से भी बात हुई है और उनकी भी केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजीजू से बात चल रही है. साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी 19 फरवरी को अतिथि के रूप में आ सकते हैं. राजस्थान वॉलीबाल संघ के सहायक सचिव और राजस्थान टीम के कोच प्रभुलाल जाट ने बताया, कि अंर्तराष्ट्रीय टीमों के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.