ETV Bharat / state

Chittaurgarh Police Action : मादक तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 926 किलो डोडा चूरा से भरा पिकअप जब्त...तस्कर फरार - Rajasthan today news

चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना इलाके में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 926 किलो डोडा चूरा से भरा पिकअप वाहन जब्त किया (Police seized 926 kg from Doda Chura) है. हालांकि, तस्कर मौके से फरार हो गए.

Police seized 926 kg from Doda Chura
पुलिस ने डोडा चूरा से भरा पिकअप जब्त किया
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 10:31 PM IST

चित्तौड़गढ़. कपासन थाना इलाके में पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 926 किलो डोडा चूरा से भरे एक पिकअप वाहन को जब्त किया (Police seized 926 kg from Doda Chura) है. हालांकि तस्कर मौके पर पिकअप छोड़कर फरार हो गए. जब्त डोडा चूरा की कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है.

थानाधिकारी फूलचंद्र ने बताया कि शनि महाराज गांव के पास पुलिस की ओर से नाकाबंदी की गई थी. नाकाबंदी के दौरान शनि महाराज के पास बिना नबंर के आ रही पिकअप को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पिकअप चालक ने रोकने की बजाय स्पीड तेज करते हुए नाकाबंदी को तोड़कर रामथली गांव की ओर निकल गया. जिसके बाद पुलिस ने पिकअप का पीछा किया. लेकिन रामथली गांव की सरहद के पास एक नदी में पिकअप जाकर फंस गई. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले पिकअप चालक और उसका साथी पिकअप वाहन को छोड़कर फरार हो गए..

पढ़ें: Police Action on Smugglers: पुलिस के हत्थे चढ़े मादक पदार्थ के तस्कर, 18 क्विंटल डोडा चूरा व 4 किलो अफीम के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

पिकअप की तलाशी में पुलिस को डोडा चूरा के 46 कट्टे मिले. जिनका वजन 926 किलो 250 है. जब्त डोडा चूरा की कीमत करीब 20 लाख अनुमानित है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

चित्तौड़गढ़. कपासन थाना इलाके में पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 926 किलो डोडा चूरा से भरे एक पिकअप वाहन को जब्त किया (Police seized 926 kg from Doda Chura) है. हालांकि तस्कर मौके पर पिकअप छोड़कर फरार हो गए. जब्त डोडा चूरा की कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है.

थानाधिकारी फूलचंद्र ने बताया कि शनि महाराज गांव के पास पुलिस की ओर से नाकाबंदी की गई थी. नाकाबंदी के दौरान शनि महाराज के पास बिना नबंर के आ रही पिकअप को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पिकअप चालक ने रोकने की बजाय स्पीड तेज करते हुए नाकाबंदी को तोड़कर रामथली गांव की ओर निकल गया. जिसके बाद पुलिस ने पिकअप का पीछा किया. लेकिन रामथली गांव की सरहद के पास एक नदी में पिकअप जाकर फंस गई. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले पिकअप चालक और उसका साथी पिकअप वाहन को छोड़कर फरार हो गए..

पढ़ें: Police Action on Smugglers: पुलिस के हत्थे चढ़े मादक पदार्थ के तस्कर, 18 क्विंटल डोडा चूरा व 4 किलो अफीम के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

पिकअप की तलाशी में पुलिस को डोडा चूरा के 46 कट्टे मिले. जिनका वजन 926 किलो 250 है. जब्त डोडा चूरा की कीमत करीब 20 लाख अनुमानित है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.