चित्तौड़गढ़. जिले की बस्सी थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. नाकाबन्दी के दौरान तस्कर पिकअप मौके पर छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस ने तलाशी ली तो सब्जी के कैरेट के नीचे से डोडा चूरा के कट्टे बरामद हुए, जिनमें चार क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा भरा हुआ था. पिकअप में तीन तस्कर सवार थे, जो मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस इन्हें नामजद कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि पुलिस ने घोसुण्डी हाइवे पर नाकाबंदी की. इस दौरान देर रात एक सफेद रंग की पिकअप बस्सी की और से आती दिखाई दी. पुलिस की नाकाबन्दी को देख कर चालक ने पिकअप को पहले ही रोक दिया. पिकअप से चालक सहित तीन लोग नीचे उतरे और अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की और भाग निकले. पुलिस ने इनका खेतों में पीछा भी किया लेकिन पता नहीं चल पाया.
यह भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में फिर बदल रहा है मौसम का मिजाज, जानें कहां होगी ओलों की बरसात!
सब्जी के कैरेट के नीचे से डोडा चूरा के कट्टे बरामद
पुलिस ने पिकअप की जांच की तो उपर सब्जी के खाली कैरेट रखे हुए थे. तलाशी के दौरान काले रंग के प्लास्टिक कट्टे रखे हुए नजर आए. पुलिस ने इन कट्टों को चेक किया तो उसमें डोडा चूरा भरा हुआ मिला. मौके से 22 कट्टे बरामद हुए. पुलिस की ओर से जब्त डोडा चूरा का वजन 4 क्विंटल 30 किलो 500 ग्राम निकला. पुलिस ने पिकअप और डोडा चूरा को जब्त करके एनडीपीएस एक्ट के तहत अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. अनुसंधान गंगरार थानाधिकारी रतनसिंह को सौंपा गया है.