ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ 25 लाख लूट प्रकरणः बेंगलुरु से दबोचे गए दो मास्टरमाइंड, अब तक 23 लाख रिकवर - चित्तौड़गढ़ 25 लाख लूट प्रकरण

चित्तौड़गढ़ शहर में हुई 25 लाख की लूट के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने बेंगलुरु में दबिश दी. यहां से लूट के मास्टरमाइंड सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने साढ़े चार लाख रुपए की नकदी भी बरामद की है. अब तक 25 में से 23 लाख की बरामदगी हो चुकी है.

masterminds of 25 lakh loot case arrested , chittorgarh 25 lakh loot case
चित्तौड़गढ़ 25 लाख लूट प्रकरण...
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:07 PM IST

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ शहर में हुई 25 लाख की लूट के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने बेंगलुरु में दबिश दी. यहां से लूट के मास्टरमाइंड सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने साढ़े चार लाख रुपए की नकदी भी बरामद की है. अब तक 25 में से 23 लाख की बरामदगी हो चुकी है. गिरफ्तार आरोपित फिलहाल 22 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं, जिनसे पूछताछ जारी है. एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया हुआ है.

पुलिस ने लूट की वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है. चित्तौड़गढ़ पुलिस उप अधीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ शहर में अनाज व्यवसायी बसंतीलाल जैन के साथ 25 लाख की लूट हुई थी. इसका पुलिस ने खुलासा करते हुए 7 जनवरी को शहर के गांधीनगर निवासी हेमेंद्रसिंह पुत्र विमलसिंह राजपूत, भीलों की झोपड़िया, सिद्धिविनायक कॉलोनी, गांधीनगर निवासी सूरज चंदानी पुत्र मुकेश चंदानी, गांधीनगर निवासी संजय उर्फ सन्नी पुत्र बाबूलाल जीनगर, रेवाड़ा हाल चित्तौड़गढ़ निवासी राजकुमार पुत्र मांगीलाल बैरागी, सीतामऊ मध्यप्रदेश निवासी मंगल पुत्र बाबूदास बैरागी को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से 18 लाख 50 हजार रुपए भी बरामद किए थे.

पढ़ें: जयपुर: इलाज के दौरान पाकिस्तानी कैदी की मौत, वर्ष 2017 में अनूपगढ़ से हुआ था गिरफ्तार

इस मामले में लालजी का खेड़ा निवासी प्रभुसिंह पुत्र गुमानसिंह, रेवाड़ा हाल गांधीनगर चित्तौड़गढ़ निवासी साहिल पुत्र राजकुमार बैरागी सहित एक नाबालिग को नामजद किया था. पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी. इनके बेंगलुरु में होने की जानकारी मिली थी. इस पर सब इंस्पेक्टर संग्रामसिंह के नेतृत्व में एक टीम बेंगलुरु भेजी गई. इस टीम ने यहां से साहिल बैरागी व प्रभुसिंह को गिरफ्तार कर लिया. इन्हें गिरफ्तार कर चित्तौड़गढ़ लाया गया है, जहां पूछताछ जारी है.

इस मामले में एक अपचारी को भी डिटेन किया है. पुलिस उप अधीक्षक ने बताया पुलिस ने इनकी निशानदेही से 4 लाख 55 हजार रुपए की नकदी बरामद की है. ऐसे में अब तक कुल 25 में से 23 लाख रुपए की बरामदगी भी हो गई है. वारदात में बदमाशों ने एक बाइक भी काम में ली थी, जिसे भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि शेष राशि से आरोपितों ने नए मोबाइल, कपड़े आदि खरीद लिए थे. मामले के खुलासे के लिए प्रशिक्षु डिप्टी राजेश कसाना, कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम, उप निरीक्षक संग्रामसिंह, साइबर सेल के हेड कांस्टेबल राजकुमार सोनी, हेड कांस्टेबल रतनलाल, कांस्टेबल गजेन्द्रसिंह, सुनील कुमार, पृथ्वीपाल सिंह की टीम ने कार्रवाई की.

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ शहर में हुई 25 लाख की लूट के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने बेंगलुरु में दबिश दी. यहां से लूट के मास्टरमाइंड सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने साढ़े चार लाख रुपए की नकदी भी बरामद की है. अब तक 25 में से 23 लाख की बरामदगी हो चुकी है. गिरफ्तार आरोपित फिलहाल 22 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं, जिनसे पूछताछ जारी है. एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया हुआ है.

पुलिस ने लूट की वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है. चित्तौड़गढ़ पुलिस उप अधीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ शहर में अनाज व्यवसायी बसंतीलाल जैन के साथ 25 लाख की लूट हुई थी. इसका पुलिस ने खुलासा करते हुए 7 जनवरी को शहर के गांधीनगर निवासी हेमेंद्रसिंह पुत्र विमलसिंह राजपूत, भीलों की झोपड़िया, सिद्धिविनायक कॉलोनी, गांधीनगर निवासी सूरज चंदानी पुत्र मुकेश चंदानी, गांधीनगर निवासी संजय उर्फ सन्नी पुत्र बाबूलाल जीनगर, रेवाड़ा हाल चित्तौड़गढ़ निवासी राजकुमार पुत्र मांगीलाल बैरागी, सीतामऊ मध्यप्रदेश निवासी मंगल पुत्र बाबूदास बैरागी को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से 18 लाख 50 हजार रुपए भी बरामद किए थे.

पढ़ें: जयपुर: इलाज के दौरान पाकिस्तानी कैदी की मौत, वर्ष 2017 में अनूपगढ़ से हुआ था गिरफ्तार

इस मामले में लालजी का खेड़ा निवासी प्रभुसिंह पुत्र गुमानसिंह, रेवाड़ा हाल गांधीनगर चित्तौड़गढ़ निवासी साहिल पुत्र राजकुमार बैरागी सहित एक नाबालिग को नामजद किया था. पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी. इनके बेंगलुरु में होने की जानकारी मिली थी. इस पर सब इंस्पेक्टर संग्रामसिंह के नेतृत्व में एक टीम बेंगलुरु भेजी गई. इस टीम ने यहां से साहिल बैरागी व प्रभुसिंह को गिरफ्तार कर लिया. इन्हें गिरफ्तार कर चित्तौड़गढ़ लाया गया है, जहां पूछताछ जारी है.

इस मामले में एक अपचारी को भी डिटेन किया है. पुलिस उप अधीक्षक ने बताया पुलिस ने इनकी निशानदेही से 4 लाख 55 हजार रुपए की नकदी बरामद की है. ऐसे में अब तक कुल 25 में से 23 लाख रुपए की बरामदगी भी हो गई है. वारदात में बदमाशों ने एक बाइक भी काम में ली थी, जिसे भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि शेष राशि से आरोपितों ने नए मोबाइल, कपड़े आदि खरीद लिए थे. मामले के खुलासे के लिए प्रशिक्षु डिप्टी राजेश कसाना, कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम, उप निरीक्षक संग्रामसिंह, साइबर सेल के हेड कांस्टेबल राजकुमार सोनी, हेड कांस्टेबल रतनलाल, कांस्टेबल गजेन्द्रसिंह, सुनील कुमार, पृथ्वीपाल सिंह की टीम ने कार्रवाई की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.