चित्तौड़गढ़. जिले की बस्सी थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने महाराष्ट्र नंबर की एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो को पकड़ा है. इसमें एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी लेकर इसमें तस्करी कर ले जाया जा रहा 2 क्विंटल 76 किलो डोडा चूरा पकड़ा है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वहीं मौके से फरार हुए एक अन्य तस्कर को नामजद कर उसकी भी तलाशी शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ एवं रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान में यह कार्रवाई की गई. इसके तहत बस्सी थानाधिकारी सुरेश विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस जाब्ते ने मंगलवार रात मायरा घाटे के यहां नाकाबंदी की. इस दौरान मायरा घाटा की ओर से एक सफेद रंग की स्कार्पियो आई, जिस पर महाराष्ट्र के नंबर लिखे हुए थे. पुलिस जाप्ते को देख कर चालक ने स्कॉर्पियो काफी पहले रोक दी और इसमें दो व्यक्ति उतर कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर एक व्यक्ति को तो पकड़ लिया, जबकि दूसरा मौके से भागने में सफल रहा.
पढ़ें- उदयपुर में ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
मौके से पकड़े व्यक्ति ने अपना नाम बाड़मेर जिले के रामसर थाना अंतर्गत खारा राठौड़ान निवासी मुकनाराम उर्फ मुकेश पुत्र चिमनाराम जाट बताया. वहीं मौके से फरार व्यक्ति की पहचान उदयपुर जिले के भिंडर थाना अंतर्गत डांगी का खेड़ा ग्राम नारायणपुरा निवासी लक्ष्मण पुत्र जगदीश डांगी होना बताया, जिसे पुलिस ने नामजद कर लिया है. पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो इसमें कुल 15 कट्टे पड़े हुए थे, जिसमें 2 क्विंटल 76 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ. इसका बाजार में मूल्य करीब 8 लाख रुपए बताया जा रहा है. इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मुकनाराम उर्फ मुकेश जाट को गिरफ्तार कर लिया. उच्च अधिकारियों के आदेश पर प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान विजयपुर थाना अधिकारी दीपक कुमार को सौंपा है.