चित्तौडगढ़. पौधारोपण अभियान के तहत चित्तौडगढ़ संसदीय क्षेत्र में हरित परिसर तैयार किए जाएंगे. इसी को लेकर सासंद सीपी जोशी ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने अभियान के रुपरेखा के बारे में जानकारी दी.
इस दौरान सासंद जोशी ने कहा कि हमें पर्यावरण के प्रति जागरूक रह कर अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए. इसलिए संस्थान ने इस वर्ष से पौधारोपण अभियान प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है. इस अभियान के प्रारंभ से ऐसे परिसर, जिनके चारदीवारी बनी हुई है और पौधारोपण के बाद स्थानीय संस्था उसके पोषण की जिम्मेदारी ले रही है. उन संस्थानों के परिसर में यह पौधारोपण किया जाएगा.
बता दें कि जिले में कई मॉडल स्कूल, राजकीय विद्यालय, राजकीय भवनों के परिसर में यह अभियान चलने वाला है. इस अभियान के तहत नीम, करंज, शीशम, गुलमोहर, जामुन आदि छायादार पौधे लगाए जाएंगे. संस्थान अपने स्तर पर एक बार उस पौधे को लगा कर वृक्ष मित्र अभियान के माध्यम से उस संस्थान में जुड़े हुए विद्यार्थी और कर्मचारियों आदि को एक-एक पौधा गोद देगा, जिससे कि पौधे का रखरखाव हो सके.
पढ़ें: पूर्व IAS सिंघवी और रशीद शेख की जमानत अर्जियों पर फैसला सुरक्षित
जानकारी के अनुसार 5 जुलाई को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर पौधारोपण कर अभियान प्रारंभ किया जाएगा. उसके बाद 6 जुलाई को निंबाहेड़ा क्षेत्र में यह अभियान चलाया जाएगा. 7 जुलाई को भदेसर व बड़ीसादड़ी क्षेत्र में यह अभियान चलाया जाएगा. 8 जुलाई को कपासन विधानसभा के चयनित परिसरों में पौधे चलाया जाएगा. इसी प्रकार 9 जुलाई को गंगरार पंचायत समिति क्षेत्र के परिसरों में एवं 10 जुलाई को बेगूं पंचायत समिति व बस्सी में पौधारोपण अभियान रहेगा.
संस्थान का प्रयास है कि पौधारोपण के माध्यम से प्रकृति को पुनः हरा भरा किया जाए और जो परिसर जन सेवा के कार्यों में काम आते हैं. उनको हरा भरा किया जाए. सामाजिक और व्यावसायिक संगठनों से भी आग्रह किया कि वह भी ज्यादा से ज्यादा इस अभियान में रुचि लें, जिससे की प्रेरणा लेकर आमजन भी अपने निकटतम स्थानों पर पौधे लगाए. इस अवसर पर संस्थान से जुड़े हुए भरत माहेश्वरी ने सभी का आभार प्रकट किया. पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व उपजिला प्रमुख मिठ्ठूलाल जाट, रघु शर्मा, श्रवणसिंह राव, हर्षवर्धन सिंह रूद, गौरव त्यागी, विनोद चपलोत, रवि विराणी, शांतिलाल भराडिया, गोविंद गोपाल ईनाणी, अर्जुन बैरवा आदि उपस्थित रहे.