चितौड़गढ़. प्रदेश के पुलिस महकमें में पदोन्नतियों का दौर जारी है. वहीं चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में भी सोमवार को हेड कांस्टेबल से एएसआई की पदोन्नति को लेकर शारीरिक दक्षता आउटडोर परीक्षा हुई. इस दौरान अभ्यर्थियों का शारीरिक माप हुआ. साथ ही हथियार प्रशिक्षण और साक्षात्कार भी हुआ. शारीरिक दक्षता परीक्षा आईजी उदयपुर विनीता ठाकुर की मौजूदगी में हुई.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ के पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल से एएसआई के लिए जनरल और एससी-एसटी कि भर्ती के लिए आउटडोर परीक्षा हुई. इनके लिए इंडोर एग्जाम पहले ही हो चुका है. जिसका परिणाम गत दिनों घोषित किया गया था. इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा सोमवार को आयोजित हुई. इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को पहले ही सूचना कर दी गई थी.
ये पढ़ें: चित्तौड़गढ़ : कोरोना से बचाव के लिए कहीं बनाई रंगोली...तो कहीं निकाली रैली
पुलिस लाइन में सोमवार को आउटडोर फिजिकल टेस्ट का आयोजन हुआ. इसमें सफल रहने वाले पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल से एएसआई बने. बता दें कि, आउटडोर परीक्षा के लिए 55 हेड कांस्टेबल चयनित हुए थे, लेकिन केवल 45 हेड कांस्टेबलों ने ही हिस्सा लिया. इसका कारण यह बताया जा रहा है कि, मात्र 11 पदों पर पदोन्नति होने के कारण अधिक हेड कांस्टेबलों ने हिस्सा नहीं लिया.
ये पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
उदयपुर संभाग आईजी विनीता ठाकुर ने बताया कि, 11 हेड कांस्टेबल से एएसआई बनेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान चित्तौड़गढ़ जिले सहित उदयपुर संभाग में पुलिस का अलग ही रूप देखने को मिला. लोगों की सेवा में पुलिस तत्पर रही. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि, इस आउटडोर परीक्षा में दौड़, बलवा परेड और हथियारों के साथ हुई परेड में हेड कांस्टेबल को खरा उतरने के लिए परीक्षा हुई.