कपासन(चित्तौड़गढ़). राजस्थान में दूसरी बड़ी जीत हासिल करने के बाद पहला बार सांसद चंद्रप्रकाश जोशी सोमवार को कपासन पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान लोगों उनपर पुष्प वर्षा भी की.
सांसद चंद्रप्रकाश जोशी के कपासन पहुंचने पर नगर के कावड़िया मंदिर चौक से बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से जुलूस निकाला गया. जिसमें शामिल सांसद जोशी ने बीजेपी को वोट देने के लिए लोगों का आभार प्रकट किया. इस दौरान सांसद का लोगों ने जगह- जगह तोरण द्वार बनाकर स्वागत किया.
जुलूस के दौरान जोशी में अपनी आयु से बड़े मतदाताओं के पांव छूकर आशीर्वाद लिया. वहीं व्यापार मंडल,ब्राह्मण महासभा, जैन समाज, पेंशनर समाज के लोगो ने भी स्वागत किया. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा मंत्री अशोक चण्डालिया, भोपाल नोबेल संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठोड ,कुलदीप बारेगामा सहित हजारो लोग उपस्थित रहे.