चित्तौड़गढ़. जिले में पंचायत समिति की बैठक गुरुवार दोपहर विधायक चंद्रभानसिंह के मुख्य आतिथ्य में हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रधान प्रवीणसिंह ने की. बैठक में पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. स्कूलों के खेल मैदान पर कब्जे के मुद्दे छाए रहे.
विधायक ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बच्चों को दिए जा रहे दूध के भुगतान की जानकारी ली. सिंचाई के लिए नहरों की सफाई का मुद्दा उठाया गया. सरपंच और पंचायत समिति सदस्यों ने गंभीरी बांध का पानी टेल तक नहीं पहुंचने का मामला उठाया. ऐसे में सिंचाई विभाग के अधिकारी जवाब नहीं दे पाए. नरेगा योजना के तहत नहरों की सफाई के निर्देश दिए गए.
एक सरपंच ने मामला उठाया कि मनरेगा के तहत सारे काम हो चुके हैं. मजदूर काम मांग रहे हैं, जिन्हें काम कहां पर दें. मोहनसिंह भाटी ने पंचायत समिति की वाटिका का किराया व पंचायत समिति की दुकानों का किराया कितने समय से जमा नहीं कराया, बकाया चल रहा है तो वसूली नोटिस निकाला जाए.
यह भी पढ़ें- प्रध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 की तिथि को बढ़ाने की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन
विधायक चंद्रभानसिंह ने कहा कि कोर्ट में मामले चल रहे हैं. प्रस्ताव ले कि इन लोगों से बैठक कर समझौता किया जा सके. प्रधान ने सभी सदस्यों के भत्ते जारी करने के लिए बैंक खाते की जानकारी पंचायत समिति में देने को कहा.