चितौड़गढ़. जिला पुलिस ने चंदेरिया थाना इलाके में 20 लाख मूल्य का 12 किलो 500 ग्राम अफीम व 4 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा (Drugs smugglers arrested in Chittorgarh) है. जिला स्पेशल टीम व चंदेरिया थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
चितौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि निंबाहेड़ा की तरफ से एक ट्रक भीलवाड़ा की तरफ जा रहा है, जिसमें अवैध अफीम व डोडा चुरा भरा है. इसमें चालक सहित तीन व्यक्ति बैठे हुए हैं. इस सूचना पर चंदेरिया थानाधिकारी मय जाप्ते के रोलाहेड़ा हाईवे पर ईनाणी मार्बल के सामने पहुंचे और नाकाबंदी की. इस दौरान एक ट्रक निंबाहेड़ा की ओर से आता दिखाई दिया. पुलिस ने ट्रक को रोक कर तलाशी ली. ट्रक के केबिन में चालक सीट के पास में एक थैला मिला, जिसमें प्लास्टिक के दो डिब्बे थे. इन दोनों डिब्बों में अफीम भरी हुई थी. तलाशी के दौरान 20 कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा भी मिला. पुलिस ने 12 किलो 550 ग्राम अफीम तथा 4 क्विंटल डोडा चूरा जब्त कर लिया है.
ट्रक चालक मोहम्मद उस्मान की जेब से 18 हजार 200 की नकदी भी मिली है. इस संबंध में चंदेरिया थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. पकड़ी गई अफीम और डोडा चूरा का अनुमानित बाजार मूल्य 20 लाख रुपए बताया गया है. इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद उस्मान, दीपक सुथार और आकाश भील को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में जिला स्पेशल टीम प्रभारी विक्रमसिंह, चंदेरिया थानाधिकारी कैलाशचंद्र खटीक, एएसआई रईस मोहम्मद, हेड कांस्टेबल देवेंद्रसिंह व फतेहसिंह, कांस्टेबल चरणसिंह, राजदीप, दिनेश कुमार, अजय, शांतिलाल, अनिल तथा महिपाल शामिल हैं.