ETV Bharat / state

परिचालक पर पलटा फ्लाई ऐश से भरा बलकर, जेसीबी से खुदाई कर निकलवाना पड़ा शव - चित्तौड़गढ़ की खबर

चित्तौड़गढ़ में फ्लाई ऐश से भरा बलकर असंतुलित होकर पलट गया. जिससे इसके नीचे दबने से एक परिचालक की मौत हो गई.

चित्तौड़गढ़ में परिचालक की मौत, operator dies in chittorgarh
परिचालक पर पलटा फ्लाई ऐश से भरा बलकर
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 3:40 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 5:24 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में कोटा फोरलेन मार्ग पर रविवार को सड़क हादसे में ट्रेलर के परिचालक की मौत हो गई. परिचालक ढाबे के सामने चारपाई पर बैठ कर चाय पी रहा था. इसी दौरान काल बन कर आया फ्लाई ऐश से भरा बलकर असंतुलित होकर इस पर पलट गया. इसके नीचे दबने से परिचालक की मौत हो गई.

पढ़ेंः वन महोत्सव की 'हकीकत' : इधर वन विभाग सावन में पौधे लगवा रहा...उधर ट्रकों में भरकर गुजरात जा रही लकड़ी

दो क्रेन मंगवाने के बाद भी जब बल्कर के नीचे से शव नहीं निकाला जा सका तो जेसीबी से खुदाई कर शव को निकाला गया. शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है, जिसका परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम होगा. वहीं बल्कर में सवार चालक और परिचालक को भी चोट लगने पर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर रेफर किया गया है.

परिचालक पर पलटा फ्लाई ऐश से भरा बलकर

पारसोली थाना अधिकारी संजय गुर्जर ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर यह हादसा हुआ है. पारसोली थाना क्षेत्र में बिछोर के निकट कृष्णा भोजनालय होटल के सामने एक ढाबा है. रविवार को एक ट्रेलर आकर रुका. ट्रेलर से चालक परिचालक दोनों ही नीचे उतरे. चालक पास ही स्थित जंगल में शौच के लिए चला गया जबकि परिचालक ढाबे के सामने चारपाई पर बैठ गया और चाय मंगवाई. वह चाय पी रहा था इसी दौरान एक बलकर आया जो अनियंत्रित होकर सीधा चारपाई पर बैठे परिचालक पर जाकर पलट गया.

इससे परिचालक तालीम पुत्र जाकिर खान बलकर के नीचे दब गया. हादसा देख कर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. बल्कर के केबिन में सवार चालक और परिचालक को तो लोगों ने निकाल लिया, लेकिन बल्कर के नीचे दबे ट्रेलर के परिचालक को नहीं निकाल पाए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इस सूचना पर पारसोली थाना अधिकारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

बल्कर के नीचे दबे तालीम खान को निकालने के लिए दो क्रेन मंगवाई गई, लेकिन बल्कर में फ्लाई ऐश भरा होने के कारण काफी वजन होने से दो क्रेन की सहायता से भी इसे नहीं हटाया जा सका. इस पर लोगों ने बलकर के नीचे दबे परिचालक को निकालने की जुगत लगानी शुरू कर दी. बाद में मौके पर जेसीबी को मंगवाया गया.

पढ़ेंः सांसद किरोड़ी रिहा : झंडा लगाने के लिए 7 KM बीहड़ में चले किरोड़ी...ग्रामीण महिलाओं ने लोकगीत गाकर की थी मीणा को छोड़ने की मांग

जेसीबी की सहायता से बलकर के पास में खुदाई की गई और परिचालक तालिब खान के शव को निकाला गया. शव को पारसोली चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है और इसके परिजनों को सूचना दी गई है. परिजनों के आने के बाद शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, हादसे में घायल हुए बलकर के चालक और परिचालक को पारसोली चिकित्सालय लेकर गए, जहां से दोनों को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

चित्तौड़गढ़. जिले में कोटा फोरलेन मार्ग पर रविवार को सड़क हादसे में ट्रेलर के परिचालक की मौत हो गई. परिचालक ढाबे के सामने चारपाई पर बैठ कर चाय पी रहा था. इसी दौरान काल बन कर आया फ्लाई ऐश से भरा बलकर असंतुलित होकर इस पर पलट गया. इसके नीचे दबने से परिचालक की मौत हो गई.

पढ़ेंः वन महोत्सव की 'हकीकत' : इधर वन विभाग सावन में पौधे लगवा रहा...उधर ट्रकों में भरकर गुजरात जा रही लकड़ी

दो क्रेन मंगवाने के बाद भी जब बल्कर के नीचे से शव नहीं निकाला जा सका तो जेसीबी से खुदाई कर शव को निकाला गया. शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है, जिसका परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम होगा. वहीं बल्कर में सवार चालक और परिचालक को भी चोट लगने पर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर रेफर किया गया है.

परिचालक पर पलटा फ्लाई ऐश से भरा बलकर

पारसोली थाना अधिकारी संजय गुर्जर ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर यह हादसा हुआ है. पारसोली थाना क्षेत्र में बिछोर के निकट कृष्णा भोजनालय होटल के सामने एक ढाबा है. रविवार को एक ट्रेलर आकर रुका. ट्रेलर से चालक परिचालक दोनों ही नीचे उतरे. चालक पास ही स्थित जंगल में शौच के लिए चला गया जबकि परिचालक ढाबे के सामने चारपाई पर बैठ गया और चाय मंगवाई. वह चाय पी रहा था इसी दौरान एक बलकर आया जो अनियंत्रित होकर सीधा चारपाई पर बैठे परिचालक पर जाकर पलट गया.

इससे परिचालक तालीम पुत्र जाकिर खान बलकर के नीचे दब गया. हादसा देख कर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. बल्कर के केबिन में सवार चालक और परिचालक को तो लोगों ने निकाल लिया, लेकिन बल्कर के नीचे दबे ट्रेलर के परिचालक को नहीं निकाल पाए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इस सूचना पर पारसोली थाना अधिकारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

बल्कर के नीचे दबे तालीम खान को निकालने के लिए दो क्रेन मंगवाई गई, लेकिन बल्कर में फ्लाई ऐश भरा होने के कारण काफी वजन होने से दो क्रेन की सहायता से भी इसे नहीं हटाया जा सका. इस पर लोगों ने बलकर के नीचे दबे परिचालक को निकालने की जुगत लगानी शुरू कर दी. बाद में मौके पर जेसीबी को मंगवाया गया.

पढ़ेंः सांसद किरोड़ी रिहा : झंडा लगाने के लिए 7 KM बीहड़ में चले किरोड़ी...ग्रामीण महिलाओं ने लोकगीत गाकर की थी मीणा को छोड़ने की मांग

जेसीबी की सहायता से बलकर के पास में खुदाई की गई और परिचालक तालिब खान के शव को निकाला गया. शव को पारसोली चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है और इसके परिजनों को सूचना दी गई है. परिजनों के आने के बाद शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, हादसे में घायल हुए बलकर के चालक और परिचालक को पारसोली चिकित्सालय लेकर गए, जहां से दोनों को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Aug 1, 2021, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.