चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार इलाके में स्पीड ब्रेकर के झटके से ट्रैक्टर चालक नीचे गिर गया और पिछले पहिये के नीचे आ गया. अचानक हुई दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सूचना पर परिजन पहुंचे और उसे अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर गंगरार पुलिस भी पहुंची औऱ घटना की छानबीन की. हादसा सेमलिया मोड़ पर घटित हुआ.
गंगरार थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक शिवलाल मीणा के अनुसार विजयपुर थाना अंतर्गत खेरपुरा निवासी 20 वर्षीय धर्मराज पुत्र रामचंद्र जटिया ट्रैक्टर लेकर अपने ससुराल गंगरार इलाके स्थित खुटिया गांव से सुवानिया रहा था. इस दौरान सेमलिया मोड़ पर अचानक स्पीड ब्रेकर आ गया औऱ ट्रैक्टर की रफ्तार भी तेज थी. स्पीड ब्रेकर आने पर धर्मराज गति को कंट्रोल नहीं कर सका जिस कारण तेज झटके के साथ स्टेरिंग उसके हाथ से छूट गई और वह नीचे गिर गया जिससे पिछला टायर उसके ऊपर चढ़ गया. आसपास भीड़ जुट गई और लोगों ने धर्मराज के ससुर रामेश्वर जटिया को घटना की सूचना दी और वे उसे लेकर जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान कुछ समय बाद उसने दम तोड़ दिया.
पढ़ें. ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख किया प्रदर्शन
मृतक के परिजनों की मौजूदगी में गंगरार पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव सुपुर्द कर दिया. बताया जाता है कि 2 साल पहले ही धर्मराज की शादी हुई थी. ट्रैक्टर उसका खुद का था. 10 दिन पहले उसकी दादी सास का भी निधन हो गया था और उसके 2 दिन बाद ही सामाजिक कार्यक्रम था. उसी सिलसिले में धर्मराज अपने ससुराल गया था.