चित्तौडगढ़. जिले में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रविवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में जॉय एंड केयर संस्थान ने रैली निकाली. इस रैली में विभिन्न संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
पूरे शहर में निकली गई इस रैली में महिला जागरूकता और महिलाओं को सम्मान का संदेश दिया गया. इस रैली में खास बात ये रही कि, महिलाओं के सम्मान में पुरुष भी इस रैली में शामिल हुए. कलक्ट्रेट चौराहे से इस रैली को चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी, विधायक चंद्रभानसिंह आक्या और अतिरिक्त कलक्टर मुकेश कलाल सहित अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. ये रैली जब शहर के सुभाष चौक पहुंची, तो वहां सभी को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया.
पढ़ें. होली विशेष : ठाकुर जी को भाती है भक्तों की गालियां...
इसमें शहर के विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं. ये रैली कलक्ट्रेट चौराहे से शुरु होकर गंभीरी नदी पुलिया, सुभाष चौक, गोल प्याऊ होते हुए शहर में पहुंच खत्म हुई. इस दौरान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने आयोजकों की हौंसला अफजाई भी की.