चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में कोरोना से संक्रमित वृद्ध की मृत्यु हो गई है. यह वृद्ध शुगर सहित अन्य बीमारियों से भी ग्रसित था. जानकारी के अनुसार जिले के निंबाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में अब तक 116 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. जो युवक सबसे पहले पॉजिटिव पाए गए थे, उसकी मौत हो गई है. वहीं अब 64 वर्षीय वृद्ध की भी मौत होने की जानकारी मिली है. वृद्ध निंबाहेड़ा नया बाजार का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि इनका अंतिम संस्कार भी उदयपुर में ही होगा.
जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 10 बजे आई कोरोना रिपोर्ट में निम्बाहेड़ा में 16 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इन सभी को रात को ही उदयपुर भेजा गया था. निम्बाहेड़ा में अब कुल 116 संक्रमित हो गए हैं, जबकि एक पॉजिटिव भदेसर उपखंड के बरखेड़ा का है. तो जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 117 हो गई है, जिसमें 2 लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें- निंबाहेड़ा में कोरोना संक्रमण बढ़ने के पीछे लापरवाही, कटारिया ने स्वास्थ्य सचिव को लिखा पत्र
वहीं निम्बाहेड़ा में कोरोना पॉजिटिव मिले रोगियों के परिजनों को भी क्वॉरेन्टाइन सेंटर पहुंचाया गया हैं. इसके लिए मेडिकल टीम चित्तौड़ी दरवाजे पर पहुंच कोरोना पॉजिटिव पाए व्यक्तियों के परिजनों को बुलाने के प्रयास किए. काफी प्रयास के बाद भी कोई घर से बाहर नहीं निकले. इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, डिप्टी जगराम मीणा के निर्देश पर कोतवाल हरेन्द्र सिंह पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे. यहां पीपीई किट का उपयोग पुलिस द्वारा पहले कभी नहीं किया था. इसलिए मौके पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी की देख-रेख में थानाधिकारी ने पीपीई किट पहने और हॉट स्पॉट क्षेत्र में प्रवेश किया. दो घंटे की मशक्कत के बाद 137 लोगों को बाहर निकाल कर अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया.
निम्बाहेड़ा कर्फ्यू की पूर्ण पालन कराने और कोरोना ड्यूटी के लिए दिन और रात में 2 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दो पुलिस उप अधीक्षक, चार पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी नियुक्त कर कुल 24 स्थाई पिकेट्स, 10 नाके, गश्त के लिए 2 मोबाइल पार्टियां, 8 सिग्मा गाड़ियों में 15 सहायक उप निरीक्षक, 32 हेड कांस्टेबल, 137 कांस्टेबल और 66 होमगार्ड तैनात किया. साथ ही निम्बाहेड़ा-नीमच सीमा पर लगातार नाकेबंदी और अन्तर्राज्यीय सीमा से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्र मे बेरिकेडिंग की जाकर निम्बाहेड़ा को पूरी तरह सील किया गया है.
यह भी पढ़ें- स्पेशल: राजस्थान के सबसे बड़े मंदिर श्रीनाथजी जी के भंडार पर 'लॉक', 8 करोड़ से ज्यादा की आय प्रभावित
लॉकडाउन का उल्लंघन कर राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना करने और सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक और झूठी खबरें पोस्ट करने वाले 64 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 19 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. 22 व्यक्तियों को लॉकडाउन के दौरान कस्बे में अनावश्यक घूमने पर पाबंद किया. वहीं जिला कलेक्टर की उपस्थिति में सम्पूर्ण कस्बे में फ्लैग मार्च किया गया.