ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में किसानों के समर्थन में NSUI ने किया प्रदर्शन - NSUI protests in Chittorgarh

नई दिल्ली में कृषि कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के समर्थन में सोमवार को चित्तौड़गढ़ में भी विरोध-प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया.

Chittorgarh news, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 2:26 PM IST

चित्तौड़गढ़. केंद्र सरकार की ओर से लाए गए बिलों के विरोध में नई दिल्ली में चल रहे प्रदर्शन के समर्थन में सोमवार को चित्तौड़गढ़ में भी प्रदर्शन किया गया. यहां जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस दौरान नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार से कानून वापस लेने की मांग की गई है.

एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार नई दिल्ली में चल रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में चित्तौड़गढ़ शहर के सेंती में उदयपुर मुख्य मार्ग स्थित कृषि उपज मंडी के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया गया. यहां युवा नेता विक्रम जाट के नेतृत्व में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में भूख हड़ताल कर प्रदर्शन किया. दिल्ली में किसान आंदोलन के तहत भूख हड़ताल का आयोजन देश भर में किया जा रहा है.

इस दौरान केंद्र सरकार के रवैये पर आक्रोश जताया है. इस अवसर पर युवा नेता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हठधर्मिता पर अड़ी है और कृषि बिलों को वापस लेना होगा. इससे यह किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी दोगुनी आमदनी के बजाय यह बिल और नुकसान पहुंचाएंगे.

पढ़ें: जालोर: एबीवीपी जिला अभ्यास वर्ग सम्पन्न, जिला समिति का विस्तार

बरहाल किसानों का आंदोलन जारी है और उनके समर्थन में युवा नेताओं ने भूख हड़ताल का आयोजन किया. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टी बांध रखी थी. यहां विक्रम जाट सहित देवीलाल धाकड़, महेश गाडरी, कविश शर्मा, नरेश धाकड़, पिंटू जाट आदि ने धरना देकर प्रदर्शन किया.

चित्तौड़गढ़. केंद्र सरकार की ओर से लाए गए बिलों के विरोध में नई दिल्ली में चल रहे प्रदर्शन के समर्थन में सोमवार को चित्तौड़गढ़ में भी प्रदर्शन किया गया. यहां जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस दौरान नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार से कानून वापस लेने की मांग की गई है.

एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार नई दिल्ली में चल रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में चित्तौड़गढ़ शहर के सेंती में उदयपुर मुख्य मार्ग स्थित कृषि उपज मंडी के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया गया. यहां युवा नेता विक्रम जाट के नेतृत्व में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में भूख हड़ताल कर प्रदर्शन किया. दिल्ली में किसान आंदोलन के तहत भूख हड़ताल का आयोजन देश भर में किया जा रहा है.

इस दौरान केंद्र सरकार के रवैये पर आक्रोश जताया है. इस अवसर पर युवा नेता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हठधर्मिता पर अड़ी है और कृषि बिलों को वापस लेना होगा. इससे यह किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी दोगुनी आमदनी के बजाय यह बिल और नुकसान पहुंचाएंगे.

पढ़ें: जालोर: एबीवीपी जिला अभ्यास वर्ग सम्पन्न, जिला समिति का विस्तार

बरहाल किसानों का आंदोलन जारी है और उनके समर्थन में युवा नेताओं ने भूख हड़ताल का आयोजन किया. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टी बांध रखी थी. यहां विक्रम जाट सहित देवीलाल धाकड़, महेश गाडरी, कविश शर्मा, नरेश धाकड़, पिंटू जाट आदि ने धरना देकर प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.