ETV Bharat / state

Maharana Pratap Government PG College : संविदाकर्मियों का तबादले पर NSUI ने किया प्रदर्शन, पुलिस के पहुंचने पर शांत हुआ हंगामा - Chittorgarh Latest News

चित्तौड़गढ़ के महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Maharana Pratap Government PG College) में एनएसयूआई से जुड़े पदाधिकारीयों ने हंगामा (NSUI Protest in Chittorgarh) किया, यह हंगामा 2 कार्मिकों के विभाग बदलने पर किया गया.

Maharana Pratap Government PG College
Maharana Pratap Government PG College
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 5:55 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के सबसे बड़े कॉलेज महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Maharana Pratap Government PG College) में कॉलेज प्रबंधन को 2 कार्मिकों का विभाग बदलना इतना भारी पड़ गया कि एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने हंगामा करते हुए एक कक्ष पर ताला जड़ दिया. सदर पुलिस के पहुंचने के बाद हंगामा शांत हुआ. लेकिन पूरे घटनाक्रम से साबित हो गया कि महाविद्यालय में प्रबंधन की नहीं बल्कि छात्र नेताओं की चल रही है. हालांकि महाविद्यालय प्रबंधन दबाव की बात को लगातार नकारता रहा.

जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सामान्य अनुभाग कक्ष में जहां विभिन्न आवेदन जमा होने और अन्य कार्यों का संपादन किया जाता है, इस कक्ष में कार्यरत दो कार्मिकों को महाविद्यालय प्रबंधन ने अन्य विभाग में कार्य संपादित करने के लिए लगा दिया. इस पर एनएसयूआई से जुड़े पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और हंगामा (NSUI Protest in Chittorgarh) करने लगे.

यह भी पढ़ें- कृषि महाविद्यालय के छात्रों का धरना तीसरे दिन भी जारी, मौत की न्यायिक जांच औऱ बहिष्कृत परीक्षा को दोबारा कराने की मांग

उनका आरोप था कि महाविद्यालय प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहा है और कर्मचारियों को फिर से उसी स्थान पर लगाया जाए. वहीं महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य लोकेंद्रसिंह चुंडावत का कहना था कि एक सामान्य प्रक्रिया है और छात्रों के कहने पर फिर से लगाया जा रहा है. हंगामा बढ़ने की सूचना पर सदर थाना अधिकारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और छात्रों से समझाईश की. इस प्रकरण से साबित हो गया कि महाविद्यालय में प्रबंधन की नहीं बल्कि छात्र नेताओं की चलेगी.

चित्तौड़गढ़. जिले के सबसे बड़े कॉलेज महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Maharana Pratap Government PG College) में कॉलेज प्रबंधन को 2 कार्मिकों का विभाग बदलना इतना भारी पड़ गया कि एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने हंगामा करते हुए एक कक्ष पर ताला जड़ दिया. सदर पुलिस के पहुंचने के बाद हंगामा शांत हुआ. लेकिन पूरे घटनाक्रम से साबित हो गया कि महाविद्यालय में प्रबंधन की नहीं बल्कि छात्र नेताओं की चल रही है. हालांकि महाविद्यालय प्रबंधन दबाव की बात को लगातार नकारता रहा.

जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सामान्य अनुभाग कक्ष में जहां विभिन्न आवेदन जमा होने और अन्य कार्यों का संपादन किया जाता है, इस कक्ष में कार्यरत दो कार्मिकों को महाविद्यालय प्रबंधन ने अन्य विभाग में कार्य संपादित करने के लिए लगा दिया. इस पर एनएसयूआई से जुड़े पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और हंगामा (NSUI Protest in Chittorgarh) करने लगे.

यह भी पढ़ें- कृषि महाविद्यालय के छात्रों का धरना तीसरे दिन भी जारी, मौत की न्यायिक जांच औऱ बहिष्कृत परीक्षा को दोबारा कराने की मांग

उनका आरोप था कि महाविद्यालय प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहा है और कर्मचारियों को फिर से उसी स्थान पर लगाया जाए. वहीं महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य लोकेंद्रसिंह चुंडावत का कहना था कि एक सामान्य प्रक्रिया है और छात्रों के कहने पर फिर से लगाया जा रहा है. हंगामा बढ़ने की सूचना पर सदर थाना अधिकारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और छात्रों से समझाईश की. इस प्रकरण से साबित हो गया कि महाविद्यालय में प्रबंधन की नहीं बल्कि छात्र नेताओं की चलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.