चित्तौड़गढ़. भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (BJYM National President Tejashwi Surya) शनिवार दोपहर चित्तौड़गढ़ (chittorgarh) पहुंचे. यहां उनका स्वागत भव्य स्वागत किया गया. लेकिन यहां फ़ोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने के चक्कर में कार्यकर्ता कोरोना की गाइड लाइन (corona guide line) को भूल गए.
उत्साहित कार्यकर्ताओं ने न तो सोशल डिस्टेन्सिंग (social distancing) का ध्यान रखा और न ही किसी के चेहरे पर मास्क दिखा. कार्यकर्ताओं में फ़ोटो खिंचवाने की ऐसी जल्दबाजी मची कि वे धक्का-मुक्की करने से भी बाज नहीं आए. यहां स्वागत के लिए बनाए मंच पर भी भगदड़ की स्थिति दिखी. यहां तक जिलाध्यक्ष भी इस मंच पर नहीं चढ़ पाए.
जानकारी में सामने आया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कर्नाटक सांसद तेजस्वी सूर्या (Karnataka MP Tejashwi Surya) उदयपुर और चित्तौड़गढ़ जिले के दौरे पर आए हुए हैं. वे शनिवार को सुबह डबोक एयरपोर्ट (Dabok Airport) पर उतरे, जहां युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. यहां से काफिला चित्तौड़गढ़ जिले के लिए रवाना हो गया.
मार्ग में जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम हुए. बाद में चित्तौड़गढ़ जिले में रिठौला चौराहा से युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हर्षवर्द्ध सिंह रुद के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवानी की गई. बाद में चित्तौड़गढ़ शहर में भाजपा कार्यालय के निकट चामटी खेड़ा चौराहे पर स्वागत कार्यक्रम रखा गया था. यहां भाजयुमो के साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद थे.
यहां स्वागत कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं में फ़ोटो और सेल्फी को लेकर होड़ देखने को मिली. कार से उतरते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को घेर लिया तथा माला पहनाने के साथ ही फ़ोटो खिंचवाने को लेकर होड़ लग गई. इसी होड़ में कोरोना को लेकर जारी कायदे भी टूटते दिखे. किसी ने भी यहां मास्क नहीं लगाया था. वहीं सोशल डिस्टेन्स की भी पालना नहीं हुई.
यहां एक छोटा मंच भी बनाया गया था, जिस पर पहले से ही कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेशाध्यक्ष के मंच पर आते ही भीड़ और बढ़ गई. स्थिति यह हो गई कि भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक भी मंच पर नहीं चढ़ पाए. बाद में यहां से जाते समय भी सेल्फी लेने को लेकर कार्यकर्ताओ में होड़ दिखी. यहां माला पहना और सांवलियाजी की तस्वीर भेंट राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत हुआ. इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित व सोहनलाल आंजना, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला जीनगर सहित बड़ी संख्या में भाजपा व युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे. बाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्या चित्तौड़ दुर्ग भ्रमण के लिए रवाना हो गए.