ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में निकला पथ संचलन 'गाण्डीव' - जिला संघचालक अनिरूद्ध सिंह भाटी

चित्तौड़गढ़ में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन निकाला गया. इस पथ संचलन की मुख्य विशेषता गुणवत्ता थी. इस पथ संचलन में करीब 450 स्वयंसेवक शामिल रहे. पूरे शहर में पथ संचालन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, CHITTAURGARH LATEST NEWS
चित्तौड़गढ़ में निकला पथ संचलन 'गाण्डीव'
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 11:41 PM IST

चित्तौड़गढ़. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रविवार को चित्तौड़गढ़ में पथ संचलन निकाला गया. इस पथ संचलन की मुख्य विशेषता थी गुणवत्ता. गुणवत्ता के साथ यह पथ संचलन निकाला जिसे गाण्डीव-2020 नाम दिया गया. इस पथ संचलन में करीब 450 स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिला कर गुणवत्ता का संदेश दिया गया. इसमें संख्या बढ़ाने के स्थान पर गुणवत्ता पर जोर दिया. पथ संचलन का पूरे शहर में भव्य स्वागत किया गया.

इस पथ संचलन का आयोजन आरएसस की ओर से किया गया. इसका उद्देश्य गुणवत्ता का संदेश देना था. यही कारण था कि इसमें स्वयंसेवक की गणवेश सहित संचलन आदि में किसी प्रकार की कोई कमी थी तो उसे शामिल नहीं किया गया था. पूर्ण गणवेश और जो कदमताल और वाद्य यंत्र भी सही बजा रहे थे. उन्हें ही इसमें शामिल किया गया.

चित्तौड़गढ़ में निकला पथ संचलन 'गाण्डीव'

जिला संघचालक अनिरूद्ध सिंह भाटी ने बताया कि संचलन गाण्डीव-2020 में सम्पूर्ण चित्तौड़गढ़ जिले के सभी वर्ग के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश के साथ कदमताल मिलाया. यहां से दोपहर 2ः30 बजे पथ संचलन आरंभ हुआ. यह नगर परिषद, कलक्ट्रेट चौराहा, गंभीरी नदी, सुभाष चौक, गोल प्लाऊ, पावटा चौक, देहली गेट, चंदनपुरा, गांधी चौक, गोल प्याऊ, सुभाष चौक होते हुए नियत समय पर ईनाणी सिटी सेंटर पहुंच कर सम्पन्न हुआ.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: किसान अफीम की खेती को बचाने के लिए कर रहे कड़ी मेहनत

इस दौरान पथ संचलन के मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. गुणवत्ता संचलन में करीब 450 स्वयंसेवक शामिल हुए थे. इस दौरान पथ संचलन के मार्ग में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. संचलन के आगे पुलिस के वाहन और पुलिसकर्मी भी चल रहे थे. इससे कि पथ संचलन में किसी प्रकार की बाधा नहीं आए. इस दौरान कोतवाली थानाधिकारी सुमेरसिंह, सदर थानाधिकार विक्रमसिंह, चंदेरिया थानाधिकारी अनिल जोशी, महिला थानाधिकारी सुशीला खोईवाल सहित इन थानों, यातायात पुलिस एवं पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया था. पथ संचलन के समापन पर बौद्धिक का आयोजन हुआ.

चित्तौड़गढ़. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रविवार को चित्तौड़गढ़ में पथ संचलन निकाला गया. इस पथ संचलन की मुख्य विशेषता थी गुणवत्ता. गुणवत्ता के साथ यह पथ संचलन निकाला जिसे गाण्डीव-2020 नाम दिया गया. इस पथ संचलन में करीब 450 स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिला कर गुणवत्ता का संदेश दिया गया. इसमें संख्या बढ़ाने के स्थान पर गुणवत्ता पर जोर दिया. पथ संचलन का पूरे शहर में भव्य स्वागत किया गया.

इस पथ संचलन का आयोजन आरएसस की ओर से किया गया. इसका उद्देश्य गुणवत्ता का संदेश देना था. यही कारण था कि इसमें स्वयंसेवक की गणवेश सहित संचलन आदि में किसी प्रकार की कोई कमी थी तो उसे शामिल नहीं किया गया था. पूर्ण गणवेश और जो कदमताल और वाद्य यंत्र भी सही बजा रहे थे. उन्हें ही इसमें शामिल किया गया.

चित्तौड़गढ़ में निकला पथ संचलन 'गाण्डीव'

जिला संघचालक अनिरूद्ध सिंह भाटी ने बताया कि संचलन गाण्डीव-2020 में सम्पूर्ण चित्तौड़गढ़ जिले के सभी वर्ग के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश के साथ कदमताल मिलाया. यहां से दोपहर 2ः30 बजे पथ संचलन आरंभ हुआ. यह नगर परिषद, कलक्ट्रेट चौराहा, गंभीरी नदी, सुभाष चौक, गोल प्लाऊ, पावटा चौक, देहली गेट, चंदनपुरा, गांधी चौक, गोल प्याऊ, सुभाष चौक होते हुए नियत समय पर ईनाणी सिटी सेंटर पहुंच कर सम्पन्न हुआ.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: किसान अफीम की खेती को बचाने के लिए कर रहे कड़ी मेहनत

इस दौरान पथ संचलन के मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. गुणवत्ता संचलन में करीब 450 स्वयंसेवक शामिल हुए थे. इस दौरान पथ संचलन के मार्ग में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. संचलन के आगे पुलिस के वाहन और पुलिसकर्मी भी चल रहे थे. इससे कि पथ संचलन में किसी प्रकार की बाधा नहीं आए. इस दौरान कोतवाली थानाधिकारी सुमेरसिंह, सदर थानाधिकार विक्रमसिंह, चंदेरिया थानाधिकारी अनिल जोशी, महिला थानाधिकारी सुशीला खोईवाल सहित इन थानों, यातायात पुलिस एवं पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया था. पथ संचलन के समापन पर बौद्धिक का आयोजन हुआ.

Intro:चित्तौडग़ढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रविवार को चित्तौडग़ढ़ में पथ संचलन निकाला गया। इस पथ संचलन की मुख्य विशेषता थी गुणवत्ता। गुणवत्ता के साथ यह पथ संचलन निकाला, जिसे गाण्डीव नाम दिया गया। इस पथ संचलन में करीब 450 स्वयंसेवकोंं ने कदम से कदम मिला कर गुणवत्ता का संदेश दिया गया। इसमें संख्या बढ़ाने के स्थान पर गुणवत्ता पर जोर दिया। पथ संचलन का पूरे शहर में भव्य स्वागत किया गया। पथ संचलन को लेकर शहरवासियों का उत्साह एवं जोश देखते ही बन रहा था।Body:चित्तौडग़ढ़ में आरएसस की ओर से पथ संचलन का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य गुणवत्ता का संदेश देना था। यही कारण था कि इसमें स्वयंसेवक की गणवेश सहित संचलन आदि में किसी प्रकार की कोई कमी थी तो उसे शामिल नहीं किया गया था। पूर्ण गणवेश एवं जो कदमताल एवं वाद्य यंत्र भी सही बजा रहे थे, उन्हें ही इसमें शामिल किया गया। जिला संघचालक अनिरूद्ध सिंह भाटी ने बताया कि संचलन गाण्डीव-2020 में सम्पूर्ण चित्तौडगढ़़ जिले के सभी वर्ग के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश के साथ कदमताल मिलाया। संचलन के लिए रविवार को सभी स्वयंसेवक महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित रतनबाग में सम्पत हुए। यहां से दोपहर 2.30 बजे पथ संचलन आरम्भ हुआ। यह नगर परिषद, कलक्ट्रेट चौराहा, गंभीरी नदी, सुभाष चौक, गोल प्लाऊ, पावटा चौक, देहली गेट, चंदनपुरा, गांधी चौक, गोल प्याऊ, सुभाष चौक होते हुए नियत समय पर ईनाणी सिटी सेंटर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। पथ संचलन के मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। गुणवत्ता संचलन में करीब 450 स्वयंसेवक शामिल हुए थे। इस दौरान पथ संचलन के मार्ग में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। संचलन के आगे पुलिस के वाहन एवं पुलिसकर्मी भी चल रहे थे। इससे कि पथ संचलन में किसी प्रकार की बाधा नहीं आए। इस दौरान कोतवाली थानाधिकारी सुमेरसिंह, सदर थानाधिकार विक्रमसिंह, चंदेरिया थानाधिकारी अनिल जोशी, महिला थानाधिकारी सुशीला खोईवाल सहित इन थानों, यातायात पुलिस एवं पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया था। पथ संचलन के समापन पर बौद्धिक का आयोजन हुआ।Conclusion:बाइट - हेमंत जैन, विभाग संचालक आरएसएस चित्तौडग़ढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.