चित्तौड़गढ़: निकटवर्ती बूंदी जिले के डाबी में एक पिता ने क्रूरता की हदें पार करते हुए अपने बेटे साथ ऐसी हरकत की जो शर्मसार करती है. पिता ने पहले बेटे को रस्सी से बांध कर उल्टा लटकाया फिर डंडे बरसाए.
मां ने ही इसका वीडियो बना कर चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं में रहने वाले अपने भाई को भेजा. बाद में भाई ने चाइल्ड लाइन बूंदी (Child Line Bundi) को इसकी शिकायत दी है. ऐसे में बूंदी चाइल्ड लाइन की और से कार्रवाई की जा ही है. होमवर्क नहीं करने के कारण बालक को यातना देने की बात सामने आई है.
पढ़ें-Barmer: मां लगाती रही गुहार, तमाशबीन बनाते रहे Video...मौत
होमवर्क नहीं किया तो सजा हुई तय
यहां एक 8 साल का बच्चा खेलने चला गया और होमवर्क नहीं कर पाया. इस बात को लेकर बालक को उसके पिता ने रस्सी से बांध कर उल्टा लटका दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मां भी इस काम में पति की मदद कर रही है. मासूम बच्चा बार बार छोड़ने को कह रहा है और खूब रो भी रहा है लेकिन पिता उसकी एक नहीं सुन रहा है.
इसके बाद पिता का गुस्सा और बढ़ जाता है और वो डंडा उठा लेता है. ऐसे में उसकी मां आड़े आती है और रोक लेती है.
मां ने ही किया रिकॉर्ड
बताया जा रहा है कि वीडियो बालक की मां ने ही बनाया था. कमरे में आने से पहले उसने ही खिड़की में कैमरा लगा कर रिकॉर्डिंग शुरू कर दी थी. यह घटना मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई. बाद में बालक की मां मंगलवार को अपने पुत्र को लेकर बूंदी से चित्तौड़गढ़ के जोगणिया माता मंदिर तक पहुंची. यहां अपने भाई को बुला कर रिकॉर्डिंग दिखाई और फॉरवर्ड कर दिया.
चाइल्ड लाइन ने पुलिस को कराया अवगत
मां ने अपने भाई के साथ अपने पुत्र को भी भेज दिया. अभी बालक बेगूं उपखण्ड के आंवलहेड़ा में मामा चंद्रभान प्रजापत के साथ रह रहा है. वीडियो मिलने के बाद भाई चंद्रभान ने इस मामले की शिकायत चाइल्ड लाइन (Child Line Intimated) को की. चाइल्ड लाइन के समन्वयक भूपेंद्र सिंह ने तत्काल बेगूं पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र सिंह जैन को घटना से अवगत कराया.
पिता रोजाना करता है ऐसा
लेकिन घटनाक्रम बूंदी जिले का होने के कारण बेगूं में शिकायत देने को कहा है. इस पर चाइल्ड लाइन चित्तौड़गढ़ ने बूंदी को अवगत करवाया है. रिपोर्ट भेज कर कार्रवाई के लिए भी आग्रह किया है. इधर, चाइल्ड लाइन ने बालक के मामा से घटनाक्रम की जानकारी ली है. बच्चे के मामा ने बताया कि पिता आए दिन बालक के अलावा मां के साथ भी मारपीट करता है.