चित्तौड़गढ़. जिले में अच्छी बरसात की कामना को लेकर चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की है. इस दौरान विधायक ने सेगवा हाउसिंग बोर्ड स्थित चमत्कारी श्री सांवलियाजी मंदिर से दुर्ग स्थित कालिका माता तक पदयात्रा की है. इस पदयात्रा में विधायक और कार्यकर्ताओं का जगह-जगह स्वागत भी किया गया. वहीं, विधायक ने कहा कि मां कालिका के दरबार जो भी आता है, उसकी मुरादें पूरी होती हैं.
जानकारी के अनुसार जिले और प्रदेश में अभी तक अच्छी बरिश नहीं हुई है. किसानों ने बुवाई कर दी है और बरसात की सभी जगह जरूरत महसूस हो रही है. ऐसे में क्षेत्र में अच्छी बरसात की कामना और सुख समृद्धि की कामना को लेकर पदयात्रा की गई है. चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या के साथ डेयरी संघ के चेयरमैन बद्रीलाल जाट, पूर्व यूआईटी चेयरमैन सुरेश झंवर सहित नगर परिषद के कई पार्षद, भाजपा पदधिकारियों और कार्यकर्ता पदयात्रा में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- विश्वेंद्र सिंह दिनभर करते रहे TWITTER पर बयान जारी, कहा- आज तो 20-20 था, कल से टेस्ट मैच चालू है
बताया जा रहा है कि चित्तौड़गढ़ के सेगवा हाउसिंग बोर्ड स्थित मंदिर से लेकर दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर तक करीब 8 किलोमीटर की लंबी पैदल यात्रा की गई. इस दौरान पदयात्रा में विधायक सहित कार्यकर्ता सेंती, प्रतापनगर, कलेक्ट्रेट, गोल प्याऊ होते हुए दुर्ग पर पहुंचे. वहीं मार्ग इन सभी जगह-जगह स्वागत भी किया गया. इस बीच विधायक ने कालिका माता से क्षेत्र में अच्छी बारिश और सुख समृद्धि की कामना की गई है. विधायक चंद्रभान सिंह ने कहा कि मां कालिका के दरबार जो भी आता है, उसकी मुरादें पूरी होती हैं.