चित्तौड़गढ़. कांग्रेस की ओर से टिकट तय करने के लिए जगह-जगह दावेदारों से आवेदन पत्र लिए जा रहे हैं. उसी क्रम में बेगूं में दावेदारियां मांगी गई, लेकिन बैठक पूरी तरह से विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी के समर्थकों के कब्जे में रही. समर्थकों की मंच से खुली धमकियों के चलते कई तो बिना दावेदारी रखे ही वहां से निकल गए. देखने वाली बात यह है कि पर्यवेक्षक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शंकर लाल गाडरी भी विधूड़ी समर्थकों के आगे बेबस दिखाई दिए. नगर कांग्रेस अध्यक्ष ललित बैरागी ने तो लोगों से दावेदारी लेने से ही इनकार कर दिया. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष रंजना लाड ने समर्थन में कुछ ऐसा बोल गई कि अब चहुंओर उनकी ही बातों की चर्चा है.
नगरपालिका अध्यक्ष ने विधायक विधूड़ी के आगे मुख्यमंत्री और मंत्रियों को भी फेल बताया. ऐसा सुनकर वहां मौजूद कार्यकर्ता भी सन्न रह गए, लेकिन विधायक समर्थकों के दबदबे के आगे किसी ने भी मुंह नहीं खोला. वे सभी विधायक समर्थकों की बातें सुनकर अपना सर हिलाते या खुजाते नजर आए. नगर पालिका अध्यक्ष का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. स्थानीय कांग्रेस के कुछ नेताओं ने गोपनीय तरीके से वीडियो की कॉपी प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री तक भिजवाने की बात सामने आ रही है.
पढ़ें BJP में सर्वे के आधार पर टिकट मिलती है, पैसे के दम पर नहीं : महेंद्र यादव
तय कार्यक्रम के अनुसार बेगूं ब्लॉक की बैठक बीते गुरुवार को नीलकंठ महादेव में आयोजित की गई. जिसमें ब्लॉक और नगर अध्यक्ष के साथ पर्यवेक्षक के समक्ष दावेदारों ने अपने अपने आवेदन पत्र पेश किए जाने थे, लेकिन यह बैठक पूरी तरह से विधायक विधूड़ी के समर्थकों के कब्जे में रही. जहां वक्ता यह धमकी देने से भी नहीं चुके कि विधूड़ी के अलावा कोई भी दावेदारी नहीं करेगा. पार्टी के नेता हीरालाल गुर्जर ने धमकी दे डाली कि जो भी दावेदारी पेश करेगा उसे फुटबॉल बना दिया जाएगा. संचालन करते हुए नगर अध्यक्ष ललित बैरागी ने आवेदन देने से ही इनकार कर दिया. जिसके चलते कई दावेदार मन मसोस कर बैठक से निकल गए. मानों उन्हें लगा कि विधायक समर्थकों के सामने आपत्ति रखने पर विवाद पैदा हो जाएगा. ऐसे में कई दावेदार बिना दावेदारी पेश किए ही निकल गए.
विधूड़ी के अलावा एक भी कोई भी योग्य नहीं : पार्टी नेताओं के साथ-साथ नगर पालिका अध्यक्ष रंजना लाड तो विधायक के खास समर्थकों से भी एक कदम आगे निकल गई. उन्होंने मंच से कहा कि विकास के मामले में तो मंत्री और मुख्यमंत्री तक अपने विधानसभा क्षेत्र में इतना काम नहीं करवा पाए जितना बेगूं विधानसभा में विधायक विधूड़ी ने करवाए हैं. बेगूं विधानसभा क्षेत्र से विधूड़ी के अलावा और कोई भी योग्य दावेदार नहीं हो सकता. प्रमुख श्रमिक नेता शशिकांत दशोरा ने पर्यवेक्षक शंकर लाल गाडरी के सामने अपना आवेदन पत्र पेश किया, लेकिन पत्रकारों ने जब मंच पर वक्ताओं के भाषण की ओर ध्यान दिलाया तो वे बिना कोई प्रतिक्रिया दिए वहां से निकल गए. इसी बीच अपने भाषण को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया. फिलहाल बैठक के दौरान विधायक समर्थकों के बयान क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.