ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: रेलवे ट्रैक पर मिला चार दिन से लापता युवक का शव

चित्तौड़गढ़ के सदर थाना अंतर्गत बीएसएनएल ऑफिस के समीप रेलवे ट्रैक के पास बुधवार को एक युवक का शव पड़ा मिला. यह युवक करीब चार दिन से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज थी. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया.

चित्तौड़गढ़ में लापता युवक का शव,  missing youth dead body
चित्तौड़गढ़ में चार दिन से लापता युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 9:18 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के सदर थाना अंतर्गत बीएसएनएल ऑफिस के समीप रेलवे ट्रैक के पास बुधवार को एक युवक का शव पड़ा मिला. यह युवक करीब चार दिन से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज थी. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया.

पढे़ं: राजस्थान : पुलिसकर्मी के भाई को पुलिस ID Card का मिस यूज करते खुफिया टीम ने दबोचा, पूछताछ जारी

पुलिस के अनुसार रेलवे ट्रैक से गुजरने वाले लोगों ने शव को देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी. सदर थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा और शव की शिनाख्तगी के प्रयास किए. मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्हें शव दिखाया गया. काफी कोशिशों के बाद शव की शिनाख्त रईस उर्फ रिंकू पुत्र फारुख खान पठान निवासी कच्ची बस्ती गांधीनगर के रूप में हुई है. यह युवक चार दिन से लापता था.

एएसआई बरकत हुसैन ने बताया कि शहर कोतवाली में 4 दिन पूर्व युवक के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर तलाश कर रही थी. इसमें बुधवार को सदर पुलिस ने सूचित किया कि रईस का शव रेलवे पटरी के पास नशेड़ियों के अड्डे के यहां पड़ा हुआ है. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक नशे का आदी था. मौत के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया है. शव को देखकर प्रथम दृष्टया ये साफ नहीं हो पा रहा है कि मौत ट्रेन की टक्कर से हुई है या कोई और कारण है.

चित्तौड़गढ़. शहर के सदर थाना अंतर्गत बीएसएनएल ऑफिस के समीप रेलवे ट्रैक के पास बुधवार को एक युवक का शव पड़ा मिला. यह युवक करीब चार दिन से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज थी. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया.

पढे़ं: राजस्थान : पुलिसकर्मी के भाई को पुलिस ID Card का मिस यूज करते खुफिया टीम ने दबोचा, पूछताछ जारी

पुलिस के अनुसार रेलवे ट्रैक से गुजरने वाले लोगों ने शव को देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी. सदर थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा और शव की शिनाख्तगी के प्रयास किए. मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्हें शव दिखाया गया. काफी कोशिशों के बाद शव की शिनाख्त रईस उर्फ रिंकू पुत्र फारुख खान पठान निवासी कच्ची बस्ती गांधीनगर के रूप में हुई है. यह युवक चार दिन से लापता था.

एएसआई बरकत हुसैन ने बताया कि शहर कोतवाली में 4 दिन पूर्व युवक के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर तलाश कर रही थी. इसमें बुधवार को सदर पुलिस ने सूचित किया कि रईस का शव रेलवे पटरी के पास नशेड़ियों के अड्डे के यहां पड़ा हुआ है. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक नशे का आदी था. मौत के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया है. शव को देखकर प्रथम दृष्टया ये साफ नहीं हो पा रहा है कि मौत ट्रेन की टक्कर से हुई है या कोई और कारण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.