कपासन (चित्तौड़गढ़). तीन दिन से घर से लापता विवाहिता की खेत की मेड़ पर लाश मिलने से इलाके सनसनी फैल गई. परिजनों की रिपोर्ट पर मृतका के सुसराल पक्ष वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. मामले में विवाहिता के पीहर पक्ष की ओर से पति, ससुर, देवर सहित ससुराल वालों के विरुद्ध प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रतनी पत्नी देवी लाल 3 दिन पहले घर से निकल गई थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई थी.सोमवार सुबह मान्यास तालाब के नजदीक खेत पर किसी महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली. जिस पर राशमी थाना अधिकारी रतन सिंह मौके पर पहुंचे. मृतका की शिनाख्त 3 दिन पूर्व लापता रतनी के रूप में हुई. घटना की सूचना ससुराल व पीहर पक्ष के लोगों को दी गई. जिस पर मृतका के पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और ससुरालीजनों पर प्रताड़ित कर हत्या का आरोप लगाया.
मृतका के परिजनों ने बताया कि रतनी और उसके पति के बीच लंबे समय से अनबन थी. आए दिन शराब पीकर उसका पति उसके साथ मारपीट करता था. जिसकी शिकायत अपने परिजनों से करती थी. तीन दिन पहले भी उसने पति से झगड़े की बात कही थी. इसके बाद से वह लापता थी और सोमवार उसकी मृत्यु होने की सूचना मिली है.
मृतका के भाई रामेश्वर की ओर से पति देवीलाल, ससुर नारायण लाल, देवर अंबालाल, सास शंकरी और देवरानी जेतु के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करा शव उसके परिजनों के सुपुर्द किया है. मामले में मृतका के भाई की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इसका अनुसंधान कपासन वृत्त अधिकारी दलपत सिंह द्वारा किया जा रहा है.