चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार थाना अंतर्गत रूपाखेड़ा में जमीन विवाद को लेकर बुधवार रात फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया. यह घटना बुधवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है. इस फायरिंग में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने धारदार हथियार से हमला किया और उसके बाद फायरिंग की.
इस संबंध में प्रार्थी ने गंगरार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद कर लिया. गंगरार सीआई लाभूराम विश्नोई ने बताया कि हमले में माधुलाल गंभीर घायल हो गया है. इसे उपचार के लिए पहले गंगरार चिकित्सालय ले गए. वहां से उसे चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया है. मामले की जांच चल रही है.
हमले के दौरान छर्रे युवक के पैर में जा लगे, जिससे माधुलाल गम्भीर घायल हो गया. बताया रहा है कि हमले के दौरान माधुलाल की पत्नी मौके पर आई और हल्ला मचाया. इस पर आरोपी मौके से भाग निकले. घायल माधुलाल ने बताया कि आरोपियों ने पहले उसके सिर पर फायर किया था, लेकिन गोली उसके कान के पास से होकर निकल गई.
पढ़ेंः North Western Railway: जीएम ऑफिस में हुई चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
बताया जा रहा है कि माधुलाल के बड़े भाई का आरोपियों से विवाद था. इनके झगड़ा करने के दौरान माधुलाल बीच-बचाव करने गया था. आरोपियों ने पहले माधुलाल से मारपीट की और बाद में फायरिंग किया. इधर, गंगरार सीआई लाभूराम ने बताया कि अभी फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है. यह जांच के बाद स्पष्ट होगा.