चित्तौड़गढ़. शंभूपुरा क्षेत्र में एक किशोर ने फांसी के फंदे पर झूल कर जान दे दी (Minor dies of Suicide in Chittorgarh). उसकी दसवीं क्लास की ओपन की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा के तनाव के कारण उसके आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. बिलोदा गांव निवासी 60 वर्षीय नारायण (पुत्र रामा भील) ने शंभूपुरा पुलिस थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसका 16 साल का बेटा नंदलाल कलेक्ट्रेट चौराहे (Teen Suicide In Chittorgarh) पर चाय की दुकान पर काम करता था.
काम के साथ ही वो ओपन में 10वीं की परीक्षा भी दे रहा था. परीक्षा की वजह से उसने चाय की दुकान पर भी छुट्टी ले रखी थी. 16 जून की सुबह उठने के बाद उसकी बेटी अनु ने नंदलाल से चाय के बारे में पूछा और चाय बनाने चली गई. इस बीच नंदलाल अपने कमरे में चला गया. कुछ समय बाद जब कमरे में गए तो नंदलाल फंदे पर झूलता दिखा. ये देख कर नारायण लाल के हाथ पांव फूल गए. सूचना पर आसपास के लोग भी पहुंच गए. शंभूपुरा पुलिस को भी सूचना दे दी गई. उसे फंदे से उतारकर जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. रिपोर्ट के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार वालों के हवाले कर दिया.