चित्तौड़गढ़. पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है. इसे लेकर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने जनता के नाम एक संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को निराश होने की आवश्यकता नहीं है. हम फिर से खड़े होंगे. उन्होंने कहा कि पिछले 9 महीने से कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच नहीं पाया और सभी सावधानियां रखने के बावजूद चुनाव के दौरान ही भाई मनोहर लाल के साथ मुझे भी कोरोना हो गया.
उन्होंने कहा कि नतीजतन दोनों ही भाइयों को इंदौर अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा और डॉक्टरों के सुझाव पर 14 दिन क्वॉरेंटाइन रहना पड़ा. इसलिए ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं से मिलना संभव नहीं हो सका. मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि इसका विपक्षी नेताओं ने फायदा उठाया और ग्रामीण मतदाताओं को भ्रमित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसी कारण जिले में चुनावों के परिणाम आशानुरूप नहीं रहे हैं.
यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार से समर्थन वापस लेने की तैयारी में बीटीपी, कहा- कांग्रेस ने धोखा दिया
मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि लोकतंत्र में हार जीत तो लगी रहती है. उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ में हारे हैं, तो प्रतापगढ़ में जीते भी हैं. इसलिए कार्यकर्ताओं को हार से निराश होने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही नए उत्साह के साथ इस क्षेत्र की जनता का विश्वास फिर हासिल करेंगे. उन्होंने छोटी सादड़ी पंचायत समिति क्षेत्र के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया.
कपासन पंचायत समिति उप प्रधान बने हर्षवर्धन सिंह
पंचायत समिति कपासन में उप प्रधान पद पर कांग्रेस के हर्षवर्धन सिंह एक मत से विजयी घोषित किए गए हैं. उन्होंने 1 वोट से भाजपा की प्रत्याशी पारस गाडरी को पराजित किया है. पंचायत समिति के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम कपासन विनोद कुमार की उपस्थिती में पंचायत समिति कार्यालय के मतदान केन्द्र महाराणा प्रताप सभागार में उप प्रधान के लिए मतगणना प्रक्रिया पूरी हुई. इसमें हर्षवर्धन सिंह को 8 एवं पारस गाडरी को 7 मत मिले.
![kapasan news, panchayati raj elections](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-cor-kin-01-panchaytchunav-vis-10141_11122020182652_1112f_1607691412_550.jpg)
परिणाम घोषित होने के बाद हर्षवर्धन सिंह ने उप प्रधान पद की शपथ ग्रहण की. इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार मोहकम सिंह उपस्थित रहे. वहीं परिणाम जारी होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित उप प्रधान हर्षवर्धन सिंह का स्वागत किया.