चित्तौड़गढ़. नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में गत दिनों जिला मुख्यालय पर समुदाय विशेष की और से दो बार विरोध प्रदर्शन हुए. जिसके बाद हिन्दू संगठन और सर्व समाज की ओर से नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को भी चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में जागरूक नागरिक मंच चितौड़गढ़ की ओर से कलक्ट्रेट चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. वहीं, कई समाज के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम अभिनंदन पत्र सौंपा.
जानकारी के अनुसार बिल के समर्थन में मंगलवार को श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल, साहू समाज, सहित अन्य समाज के प्रतिनिधि कलक्ट्रेट पहुंचे. यहां इन्होंने बिल के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम अभिनंदन पत्र सौंप कर आभार जताया. संगठन के लोगों ने इस बिल की आड़ में जो कथित असामाजिक तत्व विरोध कर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ेंः नागरिकता संशोधन कानून पर बोले चित्तौड़गढ़ सांसद, कहा- किसी देशवासी की नागरिकता खत्म नहीं होगी
वहीं, उन्होंने कहा कि पुलिस और सैन्य बलों पर जो असामाजिक लोग पथराव कर हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं इन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही कलक्ट्रेट चौराहे पर जागरूक नागरिक मंच ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया, जिसमें शहरवासियों से हस्ताक्षर की अपील की गई. इतना ही नहीं बाद में हस्ताक्षर किए बैनर को भी समिति ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा दिया.