चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मीरा मार्केट क्षेत्र में स्थित एक मोबाइल शोरूम से करीब दो साल पहले मोबाइल सहित करीब 20 लाख रुपए की चोरी हो गई थी. पुलिस ने इस चोरी के मास्टर माइंड को गोवा के सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया है. जिसे पुलिस गोवा से चित्तौड़गढ़ लेकर आई है.
चित्तौड़गढ़ की कोतवाली पुलिस के अनुसार दो साल पहले 18 फरवरी 2019 में मीरा मार्केट स्थित प्रवीण पुत्र मदनलाल समदानी की मोबाइल शोरूम से एक चोर गिरोह ने 18 लाख रुपए के मोबाइल और एक लाख 60 हजार रुपए नकद चुरा कर भाग गए. इसी गिरोह ने उसके बाद मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. कोतवाली पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद गिरोह के सात आरोपियों को तो पहले गिरफ्तार कर लिया था लेकिन वारदात करने का मास्टरमाइंड ललनशाह पुत्र टुनटुन शाह निवासी मोतिहारी जिला बिहार काफी समय से चित्तौड़गढ़ पुलिस के गिरफ्त से दूर था. इसी बीच आरोपी ललनशाह गोवा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद चित्तौड़गढ़ से जांच अधिकारी एसआई प्रवीणसिंह राजपुरोहित टीम के साथ गोवा पहुंचे. यहां प्रोडक्शन वारंट के जरिए गोवा सेंट्रल जेल से इसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ कर मोबाइल बरामदगी के प्रयास जारी है.
यह भी पढ़ें. अलवर पुलिस पर एक लाख की रिश्वत लेकर लॉकअप से छोड़ने का आरोप, SP ने SHO और ASI को किया निलंबित
जानकारी में सामने आया कि आरोपी ने गिरोह के साथ चित्तौड़गढ़ के अलावा मध्यप्रदेश के मंदसौर, गोवा और जम्मू कश्मीर में भी वारदात कर वांछित है. इसके अलावा बिहार सहित अन्य राज्यों में भी इसने वारदात की है. इसका आपराधिक रिकार्ड तैयार किया जा रहा है. गौरतलब है कि बड़ी वारदात कर लंबे समय से फरार होने के कारण यह यह आरोपित चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाने के टॉप टेन वांछित आरोपियों में भी शामिल है. आरोपी पर अलग-अलग राज्यों में प्रकरण दर्ज है, जिसके बारे में भी छानबीन की जा रही है.